आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में आज हिंदी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उपप्रधानाचार्य नवल किशोर आनंद के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और इसके संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके बाद, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नन्हे कवियों ने अपनी सुरीली कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया.
कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से हिंदी भाषा, संस्कृति और राष्ट्र प्रेम के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया. 6उनकी सृजनात्मकता और रचनात्मक सोच की हर किसी ने प्रशंसा की. कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने हिंदी पर कविता और भाषण प्रस्तुत किए. उन्होंने हिंदी भाषा की महत्ता, इसके इतिहास और भविष्य में इसके संरक्षण की दिशा में अपने विचार साझा किए. संगोष्ठी में छात्रों की तार्किक और वाक्पटुता से भरे विचारों ने सभी को प्रेरित किया.
समारोह के अंत में विद्यालय के एकेडमिक हेड एम. शर्मा ने हिंदी दिवस पर अपने. विचार रखते हुए सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की. हिंदी दिवस के इस आयोजन ने विद्यार्थियों के बीच हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना को प्रोत्साहित किया.कार्यक्रम का संचालन हिंदी वीभाग के बिनोद सिंह ने किया.वहीं हिंदी शिक्षिका इंद्रमणि कुमारी एवं संध्या सिन्हा ने कार्यक्रम प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका निभाई.कार्यक्रम. में उपप्राचार्य नवल किशोर एकेडमिक इंचार्ज एम शर्मा विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों की उम्मीद जताई.