न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में नक्सल उन्मूलन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ. माईकलराज एस, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), झारखंड ने की. बैठक में राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में मनोज कौशिक (प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, रांची), साकेत कुमार सिंह (आईजी, सीआरपीएफ, झारखंड सेक्टर, रांची), अनुप बिरथरे (आईजी, झारखंड जगुआर), प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (पलामू/बोकारो), क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक (पलामू, बोकारो, हजारीबाग) के साथ-साथ नक्सल प्रभावित जिलों – गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, सरायकेला और खूंटी के पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी शामिल रहे.
बैठक में हुई प्रमुख चर्चा:
बैठक में राज्य में नक्सलवाद की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय माओवादी एवं उनके सहयोगी गुटों के खिलाफ सटीक सूचना एकत्र कर सघन नक्सल विरोधी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा, थाना स्तर पर खुफिया तंत्र को मजबूत करने, हाल के दिनों में जेल से रिहा या जमानत पर छूटे नक्सलियों की निगरानी करने और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात पर विशेष जोर दिया गया.
निवारक कार्रवाई के निर्देश
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि नक्सलियों की गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई बेहद जरूरी है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे स्थानीय स्तर पर खुफिया सूचना नेटवर्क को सक्रिय करें और हर संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. इस बैठक से यह संकेत मिला है कि राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सुरक्षा तंत्र को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं. आने वाले दिनों में नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की सक्रियता और अभियान में तेजी देखी जा सकती है.