न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में अपराध से जुड़े मामलों में एक बड़ा मोड़ तब आया जब राज्य के कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा की मुश्किलें और बढ़ गईं. मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनकी गिरफ्तारी की आशंका गहराती जा रही है. रिया सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने पिछले वर्ष एक बिल्डर से रंगदारी की मांग की थी और इस मांग को मनवाने के लिए बिल्डर के कर्मचारियों पर फायरिंग करवाई थी. यह मामला रांची के ओरमांझी थाना में दर्ज किया गया था, जिसमें सुजीत सिन्हा समेत अन्य आरोपियों के नाम भी शामिल हैं.
मंगलवार को रिया की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक विनीत वशिष्ठ ने याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि रिया सिन्हा गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रही हैं और उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं दी जानी चाहिए. कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके साथ ही रिया सिन्हा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है, और अब पुलिस कभी भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इस घटनाक्रम ने रांची समेत पूरे झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. साथ ही यह मामला यह संकेत भी देता है कि राज्य में संगठित अपराध और उससें जुड़े रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का दायरा अब तेजी से बढ़ रहा है.