झारखंडPosted at: अगस्त 05, 2024 दामोदर वैली कॉरपोरेशन की नियुक्ति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, शपथ पत्र दाखिल करने के लिए केंद्र को दिया अंतिम मौका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) की नियुक्ति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एवं मेडिकल ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर को लेकर निकाले गए विज्ञापन के आलोक में ये रोक लगाई गई है. कोर्ट ने तीन सप्ताह में पूरक शपथ पत्र दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को अंतिम मौका दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 3 सप्ताह के बाद की तारीख मुकर्रर की गई है. डीवीसी ने कुल 21 पदों के लिए 18 जुलाई को विज्ञापन निकाला था. जिसमें 7 अगस्त फॉर्म भरने की अंतिम तारीख थी. एक अभ्यर्थी ने मेरिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद भी विभागीय हवाला के कारण नियुक्ति नहीं होने को चुनौती दी है.