न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में आज मंगलवार को विशेष हलचल देखने को मिलेगी क्योंकि झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान राजधानी पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया हैं. जानकारी के अनुसार, सुबह 11:55 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत होगा. न्यायपालिका के नए मुखिया के स्वागत में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए रांची जिला प्रशासन और हाईकोर्ट प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं. एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के अधिकारियों की विशेष टीम मौजूद रहेगी.
बता दें कि, मुख्य न्यायाधीश का शपथग्रहण समारोह 23 जुलाई को राजभवन में आयोजित होगा. राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.