न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व वार्ड पार्षद असलम के भाइयों के खिलाफ अदालत ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया हैं. रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने हिंदपीढ़ी थाना की अर्जी पर मो. अकबर उर्फ मुन्ना, मो. अकरम उर्फ राजू और मो. दिलावर के घर और संपत्ति की कुर्की-जब्ती का आदेश दिया हैं. बता दें कि, तीनों आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
हालांकि मामले में पूर्व पार्षद मो. असलम और उसका एक अन्य भाई आसिफ पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और उनकी जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी थी. लेकिन असलम के बाकी तीन भाई अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला 23 जनवरी को दर्ज एफआईआर से जुड़ा है, जो हिंदपीढ़ी थाना में स्थानीय युवक कलीम की ओर से कराई गई थी. कलीम ने आरोप लगाया था कि 22 जनवरी की शाम मो. असलम, उसके भाई और मोजाहिद नगर के कुछ अन्य लोगों ने मिलकर इरशाद उर्फ अप्पू पर जानलेवा हमला किया. आरोप है कि उसे जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई और जमकर मारपीट की गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.