झारखंड » खूंटीPosted at: जुलाई 08, 2025 जिले में भारी बारिश ने फिर से कई गांवों के ग्रामीणों के लिए खड़ी कर दी है परेशानियां
न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: तोरपा प्रखंड के डोड़मा से गोविंदपुर रोड पर बारिश के कारण डायवर्सन बह गया. जिससे कई गांव प्रभावित हो गई हैं. इस मार्ग से किसी भी तरह के भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई हैं. प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे इस मार्ग से आवागमन ना करें, वहीं ग्रामीणों ने डायवर्सन के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में लगे ट्रकों द्वारा भी इस डायवर्सन का उपयोग किया जाने लगा हैं. चिप्स लदे भारी ट्रकों के लगातार गुजरने के कारण डायवर्सन में लगा एयर पाइप टूट गया था जिसके कारण अस्थायी पुल की मिट्टी भारी बारिश की वजह से बह गया.