न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और इस बार तबाही की आहट के साथ बीते 24 घंटे में रांची समेत पूरे राज्य में जोरदार बारिश और तूफानी हवाओं ने कहर बरपाया हैं. राजधानी रांची में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और राहत की बात ये नहीं क्योंकि आज भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला हैं.
आज दोपहर फिर बिगड़ेगा मौसम
सोमवार यानी आज सुबह धूप निकलने की संभावना है लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद से मौसम अचानक करवट लेगा. 3 बजे के बाद से तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की संभावना जताई जा रही हैं. राजधानी रांची के कांके, धुर्वा और हीनू क्षेत्रों में भारी बारिश और वज्रपात की विशेष संभावना हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोग खास सावधानी बरतें.
तीन दिनों में तूफानी अलर्ट
रविवार दोपहर 3 बजे मौसम विभाग ने रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, बोकारो और देवघर समेत कई जिलों के लिए तीन ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. चेतावनी के अनुसार, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है, जिससे पेड़ और खंभे गिरने का खतरा बना हुआ हैं.
बारिश ने जहां एक ओर जनजीवन को परेशान किया, वहीं गर्मी से कुछ राहत भी दी हैं. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री पर आ गया है, जो सामान्यतः 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता हैं. अन्य जिलों में भी तापमान 34 डिग्री के करीब बना हुआ हैं.