Friday, May 23 2025 | Time 08:12 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ हो सकती हैं बारिश, येलो अलर्ट जारी
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में भारी बारिश का कहर! रांची समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज का वेदर अपडेट

झारखंड में तूफान का कहर
Jharkhand Weather Update: झारखंड में भारी बारिश का कहर! रांची समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज का वेदर अपडेट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और इस बार तबाही की आहट के साथ बीते 24 घंटे में रांची समेत पूरे राज्य में जोरदार बारिश और तूफानी हवाओं ने कहर बरपाया हैं. राजधानी रांची में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और राहत की बात ये नहीं क्योंकि आज भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला हैं.

 

आज दोपहर फिर बिगड़ेगा मौसम

सोमवार यानी आज सुबह धूप निकलने की संभावना है लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद से मौसम अचानक करवट लेगा. 3 बजे के बाद से तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की संभावना जताई जा रही हैं. राजधानी रांची के कांके, धुर्वा और हीनू क्षेत्रों में भारी बारिश और वज्रपात की विशेष संभावना हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोग खास सावधानी बरतें.

 

तीन दिनों में तूफानी अलर्ट

रविवार दोपहर 3 बजे मौसम विभाग ने रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, बोकारो और देवघर समेत कई जिलों के लिए तीन ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. चेतावनी के अनुसार, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है, जिससे पेड़ और खंभे गिरने का खतरा बना हुआ हैं.

 

बारिश ने जहां एक ओर जनजीवन को परेशान किया, वहीं गर्मी से कुछ राहत भी दी हैं. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री पर आ गया है, जो सामान्यतः 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता हैं. अन्य जिलों में भी तापमान 34 डिग्री के करीब बना हुआ हैं.

 

अधिक खबरें
बारूडीह गांव में तीन दिवसीय अखंड कीर्तन, डॉ. राजाराम महतो ने किया श्रीकृष्ण पूजन
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 10:44 PM

राहे प्रखंड के बारूडीह गांव में तीन दिवसीय भव्य अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. इसमें पांच परगना क्षेत्र के कीर्तन मंडलियां शामिल हुई हैं, जो निरंतर राधा-कृष्ण के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं.

IAS विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ी, होटवार से लाया गया RIMS, पेइंग वार्ड में भर्ती
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 6:23 AM

शराब घोटाले के आरोपी IAS विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल से रिम्स लाया गया है. उन्हें RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ऋषि गुरिया के देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. विनय चौबे पेनक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं. उनका इलाज पहले से दिल्ली के चिकित्सक से चल रहा है.

विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय कल्याण के लक्ष्य को साकार करने में मुझे अपने राष्ट्र पर गर्व: संजय सेठ
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 7:36 PM

कुआलालंपुर (मलेशिया) में आज भारतवंशियों के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संवाद किया. अपने देश से इतनी दूर भारतवंशियों से मिलकर जो आत्मिक अनुभूति होती है, उसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. इस क्रम में इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में नया भारत हर क्षेत्र में तेजी से कदम आगे बढ़ा रहा है. यह खुशी है कि दुनिया भर के भारतवंशी भारत को पूर्ण समर्थन कर रहे हैं. यह भारतवंशियों की विशेषता है कि वह जिस देश में रहते हैं, उस देश के लिए कर्तव्यों का निर्वहन समर्पित हो कर करते हैं. अभी भारत विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है.

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त, कुल 10 प्रस्ताव पारित
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 5:23 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो गई है. कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

रांची आदिवासी छात्रावास में CM हेमंत सोरेन ने किया भूमि पूजन, 26 करोड़ की राशि से बन कर तैयार होगा बहुमंजिली इमारत
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 3:10 AM

रांची आदिवासी छात्रावास में 520 शैय्या का बहुमंजिली इमारत का भूमि पूजन होना है. आदिवासी छात्रावास 26 करोड़ की राशि से बन कर तैयार होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री चमरा लिंडा आदिवासी छात्रावास पहुंचे. CM हेमंत सोरेन भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि, राज्य के अनुसूचित जनजाति छात्रों को हेमंत सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. आदिवासी कॉलेज छात्रावास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री और मंत्री चमरा लिंडा का झारखंडी परंपरा और संस्कृति के साथ स्वागत किया गया. राज्यसभा सांसद महुआ मांझी भी आदिवासी छात्रावास पहुंची हैं.