न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के भोजपुर में पीरो नगर में चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ बेहरहमी से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची दो दिनों से लापता थी. बच्ची गुरुवार की शाम से ही गायब थी और शनिवार की दोपहर उसी मोहल्ले में गोबर से भरे गड्ढे से बरामद किया गया. बच्ची के चेहरे पर और निचले भाग पर खून के धब्बे पाए गए हैं. बच्ची के शारीर के निचले हिस्से का कपड़ा भी गायब था. ऐसे में कहा जा रहा है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दिया गया हैं.
मुख्य आरोपित किशोर, उसके भाई और पिता गिरफ्तार
मोहल्ले के ही एक किशोर पर दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा हैं. बच्ची के परिजनों के अनुसार आरोपित किशोर नशे का आदी हैं. इधर, पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाई करते हुए मुख्य आरोपित किशोर, उसके भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
अभिभावुकों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया जाएगा
स्थानीय पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी कर ली गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभिभावुकों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और त्वरित सजा दिलायी जाएगी. इसके लिए वैज्ञानिक और तकनिकी तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. साथ ही मामले के साक्ष्य को भी छुपाने के आरोप में किशोर के पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया हैं.