अमित दत्ता /न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्कः खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के डोल्डा और पोटो गांव के बीच जंगल में सोमवार को एक 20 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव जमीन से बरामद हुआ. मृतक की पहचान हाड़दलामा कोचाटोली निवासी एसी हालू के रूप में की गई है, जो 14 जून से लापता था. शव पूरी तरह मिट्टी में दबा था, लेकिन एक घुटना बाहर निकला दिखने पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त 'गांजा' के साथ शादी समारोह में गया था और फिर लौटकर नहीं आया. खोजबीन के दौरान जंगल में शव की आशंका हुई, जिसके बाद अड़की थाना को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर खुदाई कर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया लेकिन हालू का शव अत्यधिक सड़-गल चुका था, जिसके कारण खूंटी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
अब शव को रांची स्थित रिम्स भेजा जाएगा. मृतक के पिता लक्ष्मण दिव्यांग हैं. उसकी एक पत्नी और छोटी बेटी है. पुलिस ने मामले में उसके दोस्त ‘गांजा’ को हिरासत में लिया है और गहन पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.