Wednesday, Mar 19 2025 | Time 08:14 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
झारखंड


पूजा सिंघल को विभाग देने के मामले में आज होगी सुनवाई

पूजा सिंघल को विभाग देने के मामले में आज होगी सुनवाई
न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: आज, (17 फरवरी )सोमवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मामले में सुनवाई होगी. इस सुनवाई में ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में ईडी ने अपील की है कि पूजा सिंघल को कोई भी महत्वपूर्ण पद न दिया जाए. इसके अलावा, सरकार से यह अपील किया गया है कि पूजा सिंघल को कोई निर्देश जारी किया जाए.

 

बता दें कि 28 महीनों तक जेल में बंद रही निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को 7 दिसम्बर 2024 को PMLA कोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद जनवरी 2025 मे राज्सय रकार ने उनका निलंबन वापस लेते हुए उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान देने को कहा था. लेकिन हाल ही में ईडी ने एक याचिका विशेष न्यायालय में दायर की हैं. जिसमें ईडी ने कहा कि पूजा सिंघल को अभी कोई महत्वपूर्ण पद देना जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है.

 

ईडी ने यह भी कहा कि यदि राज्य सरकार उन्हें कोई विभाग सौंपती है, तो वे अपने पद का दुरुपयोग कर मामले को प्रभावित कर सकती हैं. इस याचिका पर पूजा सिंघल की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है, जिसके बाद अब दोनों पक्षों की बहस होगी.

 


 

बताते चले कि 5 मई 2022 को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बेहिसाब नकदी और निवेश से जुड़ी अहम जानकारी मिली थी. और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी. वहीं, 11 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था. 

अधिक खबरें
वाहन की चपेट में आने से विद्यालय के छात्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:32 PM

सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गाँव में पढ़ाई करने स्कूल गए. छात्र 06 वर्षीय नवीन उरांव,गया तो स्कूल पढ़ाई करने पर, शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय से छात्र का शव उसके घर लौटा.

सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:13 PM

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन, एसएसपी हुए शामिल
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:07 PM

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव समारोह हेतु प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में ध्वज पूजन कर ध्वज लगाया गया, जिसमें श्री महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए. बलियो के बली महाबली हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुए सभी ने ध्वज लगाने में अपना योगदान दिया.