झारखंडPosted at: फरवरी 18, 2021 हाई कोर्ट में आज बड़ा तालाब साफ सफाई मामले में सुनवाई हुई
जल श्रोतों पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश
रांची: रांची के बड़ा तालाब साफ सफाई मामले में आज झारखण्ड उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. इसका नेतृत्व मुख्य न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने किया. अदालत ने रांची नगर निगम द्वारा मामले की याचिकाकर्ता अधिवक्ता के नाम अंकित कर नोटिस निकालने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. इससे पहले याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता ने खंडपीठ को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मेरा नाम जोड़कर नोटिस निकालने से मुझे कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से खंडपीठ ने जिला प्रशासन को बिना देर किए अधिवक्ता की सुरक्षा का ध्यान रखने की हिदायत दी है, साथ ही जल श्रोतों पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.