झारखंडPosted at: मई 16, 2025 स्कूटी चोरी का आरोप लगाकर हत्या करने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे 4 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्कूटी चोरी का आरोप लगाकर हत्या करने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे 4 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए गए हैं. आरोपी महेश कुमार, लक्ष्मण मिस्त्री, विकाश कुमार और प्रकाश शर्मा उर्फ पकलू को अपर न्याययुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने बरी किया. मामला 24 दिसंबर 2024 का है. मृतक की मां कुसुम आइंद ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि मृतक समीर आइंद मूल रूप से खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर जरिया के निवासी थे, जो रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम झारखंड चौक में परिवार के साथ रहता था. 24 दिसंबर 2024 को सभी आरोपी समीर आइंद के मूल गांव गोविंदपुर जरिया पहुंचे थे. जिन्होंने स्कूटी चोरी के आरोप में समीर को घर से उठाकर रांची के रुगड़ीगढ़ा लाया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में काफी देर तक वह तड़पता रहा. सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान समीर की मौत हो गई थी.