न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एवं जस्टिस एस के द्विवेदी की खंडपीठ ने मामले पर नाराजगी जताते हुए 19 सितंबर तक हाई लेवल कमेटी के लिए नाम तय करने का निर्देश दिया है. वहीं मामले पर अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.
कोर्ट ने कहा कि आपके 6 जिलों के डीसी ने कहा कोई घुसपैठ नहीं हुई है. बिना किसी जांच के आपके डीसी ने जवाब दाखिल किया है. पहले आप कहते हैं कि घुसपैठ नहीं हुई है, फिर साहेबगंज में घुसपैठी पाए जाते है. हाईकोर्ट ने सख्त टिपण्णी करते हुए कहा कि आपको आपके राज्य की चिंता नहीं है. कोर्ट ने कहा कि हाई लेवल कमिटी के लिए आपने कहा था की एक नाम देंगे, अब आप स्टेट लेवल कंसल्टेशन की बात कर रहे है. हाई लेवल कमिटी गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ में घुसपैठ की जांच करेगी.