झारखंडPosted at: मई 26, 2025 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफन अंसारी ने सदर अस्पताल में की समीक्षा बैठक
कहा- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफन अंसारी की अध्यक्षता में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ उच्च स्तरीय बैठक की गई और उन्हें अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें 24/7 अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.
एयरपोर्ट, बस स्टैंड जैसी जगहों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, खासकर बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों की बहाली पर सरकार का फोकस है. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट यदि खराब हैं तो उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके लिए आवश्यक फंड उपलब्ध कराया जाएगा. डॉ इरफान अंसारी ने जनता से अपील की है कि वे मास्क साथ रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.