झारखंडPosted at: मई 23, 2025 RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी, इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मेडिकल टीम में डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया, डॉ अजीत डुंगडुंग (मेडिसिन विभाग), डॉ प्रज्ञा पंत (नेफ्रोलॉजी विभाग) और डॉ मृणाल कुंज (कार्डियोलॉजी विभाग) शामिल हैं. किडनी से संबंधित समस्या की जांच नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रज्ञा पंत द्वारा की गई. टीम ने पहले से चल रही दवाओं के सेवन को जारी रखने की सलाह दी है. वहीं, विनय चौबे की स्वास्थ्य स्थिति पर मेडिकल टीम द्वारा निगरानी जारी है.
मेडिकल बुलेटिन