अवैध व्यापार पर अंकुश लगाना और चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता : सुरजीत कुमार
न्यूज़11भारत
हजारीबाग/डेस्क
बरही में नव पदस्थापित एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल के थाना प्रभारी और इंस्पेक्टरों के साथ अपराध गोष्ठी व लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर बैठक कियाबैठक के दौरान एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को कैसे भयमुक्त और स्वच्छ माहौल में कराया जाए, इसको लेकर सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की ही होती है चुनाव के दौरान असामाजिक और शरारतीतत्व पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व और मतदान के दिन पोलिंग पार्टी को पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलेक्टर और बुथ तक ले जाना पुलिस के लिए चुनौती रहती है एसडीपीओ ने अपराध समीक्षा गोष्ठी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी जिम्मेवारी है.
अवैध व्यापार को पूर्णतः बन्द करना है फरार वारंटी व अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश थाना पदाधिकारियों को दी गयी है लंबित केस के अनुसंधान में गति लाने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में बरही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, बरही अंचल निरीक्षक बिमल लकड़ा, बरकट्ठा अंचल निरीक्षक इमदाद अंसारी, चलकुशा थाना प्रभारी संजय कुमार, गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप, चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह, पद्मा प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.