न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के गोपालगंज के एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां 9वीं के एक छात्रा को बदमाशों ने 6 बार हवस का शिकार बनाया है. गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाने के एक गांव में 26 अगस्त को उसी छात्रा के घर में घुस कर रेप की घटना को अंजाम दिया था. चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस एफाईआर कर अपनी कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है.
आरोपी गांव का ही है जिसे लड़की पहचानती है, पीड़िता के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है. पीड़ित छात्रा ने पुलिस से कहा कि वो विजयीपुर स्थित एक बालिका स्कूल में पढ़ती है. स्कूल आने जाने के दौरान अक्सर आरोपी उसके साथ छेड़खानी करता था, जब उसने विरोध किया तो माता पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही कहा कि कोई तुमलोग की मदद करने नहीं आएगा. पीड़िता का कहना है कि आरोपी पहले भी 5 बार दुष्कर्म बना चुका है. परिवार के डर से चुप रहना पड़ा चुंकि आरोपी जान से मारने की धमकी देता था. पीड़िता ने बताया कि 26 अगस्त को वो घर पर अकेली थी चाकू दिखा कर घर में घुस आया व दुष्कर्म किया.
इस घटना को लेकर विजयीपुर के थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान की प्रक्रिया तैयार की जा रही है. आरोपी के परिजन से भी पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.