न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- शादी से पहले या बाद के प्रेमी-प्रेमिका के कारण पति पत्नी के बीच का खूनी वारदात दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कभी मेरठ में हत्या करके नीला ड्रम में डाल देता तो तो कभी सुसाइड कर लेता है. वहीं बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक शकी पति ने 4 साल के एक बच्चे की गुप्तांग काट दी है. पति को ये शक था कि बच्चे के बाप व वीवी के बीच अवैध संबंध है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बच्चे का इलाज पटना के पीएमसीएच में करवाया जा रहा है.
गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में रक्षाबंधन पर ननिहाल आए बच्चे के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है. बच्चा गांव का भांजा व उनके पिता गांव का दामाद बताया जा रहा है.
बच्चा मसौढ़ी के धनरुआ ब्लॉक का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी गुड्डू पासवान को ये शक था कि उनकी पत्नी का बच्चे कि पिता के साथ अवैध संबंध है. गैर मर्द से बीबी के अफेयर के शक में गुड्डू पासवान ने बदला लेने के लिए गांव के दामाद के बच्चे को ही अपना टारगेट बना लिया.
पटना एसएसपी ने बताया कि गुड्डू पासवान ने बच्चे को अपने घर पर बुलाकर ब्लेड से उसका गुप्तांग काट डाला, घटना में उनकी पत्नी की संलिप्तता सामने नहीं आई. बता दें कि बच्चा रक्षाबंधन में अपने नानी के घर आया था, इसी शाम चाकलेट का बहाना देकर गुड्डू ने अपने घर पर बुला लिया, पत्नी के चक्कर के आशंका में नफरत के शिकार गुड्डू ने बदला लेने के मकसद से बच्चे का गुप्तांग ही काट डाला. चीखने चिल्लाने के बाद लोग इकट्ठा होना शुरु हुए और बच्चे को पीएमसीएच में एडमिट करवाया गया.
परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है, व घर पर क्राईम में इस्तेमाल किए गए ब्लेड भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल बच्चे का पीएमसीएच में इलाज जारी है.