Monday, May 5 2025 | Time 14:13 Hrs(IST)
  • नवगछिया में किराना व्यवसायी की हत्या, इलाके में दहशत
  • नशा मुक्ति को लेकर पतरातु एसडीपीओ ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
  • बेतिया की सड़कों पर उभरा पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, झंडे को रौंदते हुए निकले वाहन
  • बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता पुत्र की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, आश्वासन के बाद शव उठा
  • आरा में चलती ट्रेन से मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने युवती को ट्रेन से नीचे फेंका, हालत गंभीर
  • डायन बताकर महिला के साथ दरिंदगी: बाल पकड़कर घसीटा, बेहोश होने तक पीटा; सदर अस्पताल में भर्ती
  • बात नहीं कर रही थी छात्रा, युवक ने धारदार हथियार से कर दिया हमला, हुई मौत
  • सहरसा में आपसी रंजिश या अपराध? बाइक सवारों की फायरिंग से युवक जख्मी
  • रेल यात्रा होगी और भी सुरक्षित! भारतीय रेलवे ला रहा है नया WhatsApp हेल्पलाइन नंबर – शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई
  • शादी की खुशियां मातम में बदलीं: दही लाने निकले भाई समेत तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत
  • दिल्ली के तीन ठग रांची से गिरफ्तार, पुलिस तक को बनाया शिकार
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग : गौ-तस्कर बाबू खान समेत इस अवैध कारोबार में लिप्त पूरे कुनबे का नाम प्राथमिकी में आया सामने, पर क्या होगी कारवाई ?

यूपी से मवेशियों से लदे वाहनों को स्कॉट करने के लिए भी मिला हुआ था कुछ लोगों को दायित्व, हर थाने के लिए अलग-अलग व्यक्ति, मैनेज करने से लेकर वाहन पास कराने का है जिम्मा
हजारीबाग : गौ-तस्कर बाबू खान समेत इस अवैध कारोबार में लिप्त पूरे कुनबे का नाम प्राथमिकी में आया सामने, पर क्या होगी कारवाई ?
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले के जीटी रोड से होकर बंगाल जाने वाले गौवंशीय तस्करों के खिलाफ प्रातः आवाज की मुहिम के बाद जीटी रोड में मौजूद थाना क्षेत्रों से अभिसरन चलाकर 400 से अधिक मवेशी भले बरामद किए गए हों और कई अवैध कारोबारियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया हो, पर सच्चाई यह है कि यह कारोबार बंद नहीं हुआ है और अब भी चल रहा है. फर्क यह है कि कंटेनर और त्रिपाल लदे बड़े वाहनों की संख्या बढ़ गयी है, जो पुराने रूटो निकल रही है. वहीं छोटे वाहन रूट बदलकर चतरा, हजारीबाग भाया रामगढ़ होते हुए बंगाल पहुंच रहे है, जिसमें ऐसी व्यवस्था बना दी गई है कि सड़क पर रहनेवाले गश्ती पुलिस को अब गौवंशीय जानवरों से लदे वाहन दिखने बंद हो गए है. सूचना है कि जीटी रोड के इंट्री प्वाइंट चौपारण थाना से होकर अभी कंटेनर निकल रहे है.

 

जबकि अन्य वाहन रूट बदल-बदलकर और यह धंधा जिसने संचालित कर रखा है, उनके नाम चौपारण की प्राथमिकी में आ चुका है. लेकिन इन अवैध कारोबारियों का मन बढ़ने की वजह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई का नहीं होना बताया जा रहा है. जबकि चौपारण में दर्ज केस 133/2024 के अलावे कई थानों में दर्ज है केस पर कभी नहीं होता है आरोपियों का ट्रेस. अवैध कारोबारियों के कारोबार और सिंडिकेट का उल्लेख चौपारण में दर्ज प्राथमिकी में किया गया है. पहली बार इसमें नौ ऐसे अवैध कारोबारियों के नाम आए हैं, जिन्होंने कारोबार को संचालित कर रखा है. थाने के पुलिस अधिकारी का भी दावा रहा है कि आजतक इनपर शिंकजा किसी ने नहीं कसा. लेकिन सवाल यह है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया या डलवा दिया गया. 

 

प्राथमिकी में मो. गुलफाम, 50 वर्ष, पिता सादिक अली ग्राम सुल्तानपुर हापुड़, यूपी, शहजां खान, करजू खान दोनों के पिता फारूख खान, गया, बिहार, बाबर खान, पिता जलील खान, ग्राम भदैया बाराचट्टी, गया बिहार, मुन्ना खान, चांद खान, इमरान खान तीनों के पिता रफीक खान, सोहेल खान सभी ताजपुर चौपारण हजारीबाग के नाम का उल्लेख किया है. प्राथमिकी में बताया गया कि सासाराम से शहजहां खान और करजू खान गौवंशीय जानवरों को वाहनों पर लदवाया था. अपने सहयोगियों को उसने बंगाल वधशाला में वाहन को पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था, जिसके बाद स्कॉट करते हुए मुत्रा, चांद और इमरान 27 अप्रैल को त्रिपाल लदे वाहन यूपी 15 जीटी 6009 के पीछे पीछे चल रहे थे.

 

यह जानकारी गिरफ्तार आरोपियों ने दी थी. बताया कि इनका दायित्व न वाहन को चौपारण थाना पास करा देना था. उसके बाद कि बरही में प्रवेश करने पर यह काम मजहर कुरैशी के जिम्मे की था. जबकि उसे यानी गिरफ्तार मो. गुलफाम, सुल्तानपुर, यूपी के जिम्मे गोरहर पास कराने का जिम्मा मिला हुआ था. इसने यह भी बताया कि सभी लोग धंधे में पार्टनर है. एकसाथ मिलकर गरैवंशीय पशुओं को जमा करके उन्हें वाहन में लोडकर स्कॉट करते हुए बंगाल की वधशालाओं में उनकी बिक्री कर देते है. जो मुनाफा हुआ उसे आपस में बांट लिया जाता है.

 


 

यह भी बताया कि पुलिस की गतिविधियों की सूचना इमरान अपने तीन मोबाइल की मदद से पहले ही दे दिया करता था. उसी के जिम्मे यह काम सिंडिकेट ने सौंप रखा था. उस दिन भी निरंतर सूचना मिल रही थी, चेकिंग की जानकारी दी जा रही थी और इसी में चेकपोस्ट पर उनका वाहन पकड़ा गया और उसकी गिरफ्तारी हो गई. मतलब साफ है कि मजबूत सिंडिकेट के सहारे यह धंधा चल रहा है, जिसमें जानकारी संग्रह से लेकर मैनेज और पासिंग कराने और धंधा चलाने हर काम के लिए दायित्व अलग-अलग दिया गया है.

 
अधिक खबरें
हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र से दो नक्सली गिरफ्तार
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 11:19 AM

हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र से दो नक्सली पकड़े गए हैं. गिरफ्तार नक्सली में नूतन गंझु और उसका सहयोग प्रेम गंझु शामिल हैं.

800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:08 AM

हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी पुलिस ने 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार (पिता बालेश्वर यादव) चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव का रहने वाला है

हाईवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार में एक की घटनास्थल पर मौत
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:51 PM

हजारीबाग जिले में अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे को लेकर नया बस स्टैंड ग्वालटोली मंदिर के समीप सड़क को किया जाम, आपको बता दें कि इंद्रपुरी राजा बंगला के रहने वाले मामा भांजा सनी कुमार शादी से वापसी के क्रम में नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से भांजा सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बाल-बाल बचे हजारीबाग के शांतनु सेन, आतंकी हमले के एक घंटे पहले ही होटल से किया था चेकआउट
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:11 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.