न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि 26 दिसंबर को संदेहास्पद स्थिति में जलने के बाद अनिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मौत के बाद रिम्स में उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
बता दें कि मृतक अनिता कुमारी के परिजनों ने पहले ही हजारीबाग के SDM पर हत्या का आरोप लगा चुके है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि SDM के अवैध संबंध का विरोध करने पर अनिता कुमारी की हत्या हुई. उसे जलाकर हत्या की घटना को अंजाम दी गई. SDM की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है.