झारखंडPosted at: सितम्बर 26, 2024 हजारीबाग की बरकट्ठा पुलिस ने दो ब्राउन शुगर तस्कर को दबोचा
सुदूर ग्रामीण इलाकों को निशाना बना रहे नशे के सौदागर
प्रशांत शर्मा / न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा थाना पुलिस ने दो ब्राउन शुगर तस्कर को दबोचा हैं। इस संबध में थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना मिली की घंघरी में दो व्यक्ति के द्वारा ब्राउन शुगर का कार्य किया जा रहा है। छापामारी करने के क्रम में पुलिस ने दो लोगों को दबोचा। जिसके बाद पूछताछ किया गया तथा उसके पास से वेट मशीन और करीब 14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी पहचान अंजन कुमार राणा पिता चमारी राणा ग्राम सोहरा थाना चौपारण तथा रामकिसुन राणा पिता रामेश्वर राणा ग्राम कुनडुवा थाना बरही ज़िला हज़ारीबाग़ निवासी को गिरफ्तार किया। इस मामले को लेकर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 187/24, दिनांक 26.09.24 धारा 21(b)/22(b) NDPS act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।