झारखंडPosted at: अप्रैल 29, 2024 हजारीबाग रामनवमी विवाद: अंदर ही अंदर सुलग रहा है बड़कागांव का महुदी गांव, शांति समिति की बैठक का होगा बहिष्कार
महुदी रामनवमी जुलूस विवाद को लेकर शिवाडीह गांव में धर्मसभा का हुआ आयोजन

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव के महुदी में रामनवमी की अष्टमी की रोज महुदी में हुई घटना को लेकर शिवाडीह गांव बगीचा में धर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के कई गांव से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बताते चलें की राम भक्तों पर लाठी चार्ज आंसू गैस छोड़ना एवं प्रशासन द्वारा केस मुकदमे करने को लेकर मैराथन बैठक हुई. उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार दिए. जिसमें मुख्य रूप से प्रशासन द्वारा अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर 56 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाकर एवं 1000 अज्ञात लोगों के उपर मुकदमें करने की निंदा की व तीव्र विरोध किया. बैठक में कई महत्वपूर्ण कठोर निर्णय भी लिए गए है.
धर्मसभा में लोगों ने एक स्वर में कहा कि 16 अप्रैल को रामलला की शोभायात्रा महुदी से सोनपुरा मेला शांतिपूर्वक पहुंची एवं पुनः सोनपुरा मेला से वापसी में रोका गया वह जुलूस आज भी महुदी स्कूल के पास रूकी हुई है. इसे प्रशासन द्वारा मुख्य रास्ता से राणा मोहल्ला महुदी वापस पहुंचाए, अगर एक सप्ताह के अंदर महुदी मुख्य मार्ग से श्रीराम शोभायात्रा नहीं निकली तो बाध्य होकर विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ कठोर निर्णय लिया जाएगा. जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. साथ ही साथ छवनिया में 9 अप्रैल को यज्ञ समिति सांढ छपेरवा के कलश यात्रा को रोके जाने तथा गाली गलौज घटना के नामजद आरोपितों पर भी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई. यह भी कहा गया कि अगर उपयुक्त मामलों पर ठोस निर्णय प्रशासन नहीं लेती है, तब तक शांति समिति की बैठक का बहिष्कार किया जाता है. बैठक में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि जेल जाने से हम डरते नहीं है, 81 वर्ष की उम्र में भी हम जेल जाना पसंद करेंगे.