Friday, May 2 2025 | Time 09:00 Hrs(IST)
  • Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, तेज हवाओ के साथ भारी बारिश
  • भगत जी बने जगदीश, सबीरा हो गई सावित्री मुस्लिम परिवार ने वापस से अपनाया हिंदू धर्म, कहा- 'ये हमारी घर वापसी है'
  • धनबाद में कोयले का अवैध कारोबार चरम पर: पोकलेन से अवैध कोयला खनन देख उड़े BCCL पदाधिकारी के होश
  • धनबाद में कोयले का अवैध कारोबार चरम पर: पोकलेन से अवैध कोयला खनन देख उड़े BCCL पदाधिकारी के होश
  • Kedarnath Dham Gates Open : 'हर-हर महादेव' के जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा
  • 800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
  • 800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला रहेगा मौसम का मिजाज! बारिश, वज्रपात तेज हवाओं ने बढ़ाई हलचल, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड » हजारीबाग


कटकमसांडी में हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने आरईओ की 02 पथों का किया शिलान्यास

कटकमसांडी में हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने आरईओ की 02 पथों का किया शिलान्यास
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने  कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत कटकमसांडी में ग्रामीण कार्य विभाग के क़रीब 18.15 करोड़ रुपए की राशि के करीब 18.5 किमी की दो प्रमुख सड़कों का विधिवत शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया. इन दो पथों में बसंतपुर से लखनू तक पथ का विशेष मरम्मती निर्माण कार्य लंबाई (2.5 किलोमीटर)दूसरा बांझीय ढौठवा तक विशेष मरामत्ति निर्माण कार्य (16 किलोमीटर) शामिल है. इन दोनों पथों के निर्माण में पुलिया और  गार्डवाल का भी निर्माण होगा. आरईओ से बनने वाले इन दोनों ग्रामीण पथों की गुणवत्ता पीडब्ल्यूडी सड़क के अनुरूप ही होगी. 

 

सड़क शिलान्यास से  सांसद  मनीष जायसवाल का कटकमसांडी प्रखंड वासियों ने गाजे-बाजे और ढोल-ताशे के साथ फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. ग्राम वासियों ने उनके स्वागत में खूब नारे-जयकारे भी लगाए. इस दौरान ग्राम वासियों ने अपने अपने समस्या से भी संसद मनीष जायसवाल को अवगत कराया.सड़कों के शिलान्यास के उपरांत हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का कटकमसांडी  ग्राम वासियों ने स्वागत वा अभिनंदन किया. जहां उन्हें ग्रामीणों की ओर से अंग-वस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया. मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान वर्ष विशेष मरम्मती कार्य का निर्माण हुआ है. 

 

इस बार भी मेरे द्वारा कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के  सड़क के अनुशंसा किया गया है. जिसमें कई पंचायतों का  मुख्य पथ भी शामिल है. उम्मीद है जल्द ही इसपर स्वीकृति भी मिलेगा और कार्य भी आरंभ हो जायेगा. और उन्होंने ने कहा कि  पथों का शिलान्यास हुआ है वह ग्रामीणों की चिरलंबित मांग रही है.सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सड़क निर्माण से न सिर्फ सड़कों का नेटवर्क मजबूत होता है बल्कि सड़क किनारे और आसपास के जमीन के दामों में भी वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि सामाजिक तौर पर हम क्षेत्र के सभी वर्ग और समाज के उत्थान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे. सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि आपकी हर एक छोटे बड़े कार्यों में हमारी सहभागिता रहती है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप अपनी जायज समस्या या कामों को लेकर हमें अवगत कराएं, हम समाधान के प्रति निश्चित रूप से कदम बढ़ाएंगे.

 

मौके पर विशेषरूप से कटकमसांडी पूर्व  विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी पुर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, कटकमसांडी, आरईओ के एसडीओ, महामंत्री अरविंद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता,साहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद ,गदोखर मुखिया नारायण, लूपुंग पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप रविदास, यूवा मोर्चा के पुर्वी प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक मेहता,  कंचनपूर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव,पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन रविदास,कटकमसांडी भाजपा महामंत्री राकेश कुमार सिंह,युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन राय, एसीसी मोर्चा अध्यक्ष अजीत कुमार दास,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महावीर सिंह, प्रकाश कुशवाहा,कृपाल सिंह, बिरेंद्र कुमार बीरू, सरयू सिंह, अशोक सिंह, गंगाधर पांडे, चंद्र यादव, दुर्जय प्रसाद, दीपू यादव, प्रकाश यादव, कैलाश यादव, अमित सिंह, मनोज पांडेय, संभू पासवान, चिंतन शर्मा, रोहित पांडे, विकाश सिंह, ब्रजेश प्रसाद, समुंद्र प्रसाद, अनुज राणा, प्रकाश सिन्हा, अनुज ठाकुर, विकाश मेहता, सुभाष यादव, अर्जुन यादव, मुकेश बाबू, अनुराग मित्तल, लेखराज यादव, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें.
अधिक खबरें
हाईवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार में एक की घटनास्थल पर मौत
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:51 PM

हजारीबाग जिले में अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे को लेकर नया बस स्टैंड ग्वालटोली मंदिर के समीप सड़क को किया जाम, आपको बता दें कि इंद्रपुरी राजा बंगला के रहने वाले मामा भांजा सनी कुमार शादी से वापसी के क्रम में नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से भांजा सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बाल-बाल बचे हजारीबाग के शांतनु सेन, आतंकी हमले के एक घंटे पहले ही होटल से किया था चेकआउट
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:11 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया

ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 10:10 PM

एनटीपीसी केडी परियोजना से कोयला ढुलाई कर रही ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार पांडू के अबेड़कर मुहल्ला निवासी विकास कुमार उम्र 40 वर्ष पिता तेतर राम की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ओएसएल कंपनी के वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगने से हाइवा पूरी तरह से जल गया. घटना स्थल में पहुंचे पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर वाहन को जलता हुआ देखते रहे. विकास के दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तड़प रहे विकास के शरीर को इलाज के लिए हजारीबाग ले कर पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. विकास के मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा, नौकरी के मांग को लेकर 2.30 बजे से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम कर दिया.