प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत कटकमसांडी में ग्रामीण कार्य विभाग के क़रीब 18.15 करोड़ रुपए की राशि के करीब 18.5 किमी की दो प्रमुख सड़कों का विधिवत शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया. इन दो पथों में बसंतपुर से लखनू तक पथ का विशेष मरम्मती निर्माण कार्य लंबाई (2.5 किलोमीटर)दूसरा बांझीय ढौठवा तक विशेष मरामत्ति निर्माण कार्य (16 किलोमीटर) शामिल है. इन दोनों पथों के निर्माण में पुलिया और गार्डवाल का भी निर्माण होगा. आरईओ से बनने वाले इन दोनों ग्रामीण पथों की गुणवत्ता पीडब्ल्यूडी सड़क के अनुरूप ही होगी.
सड़क शिलान्यास से सांसद मनीष जायसवाल का कटकमसांडी प्रखंड वासियों ने गाजे-बाजे और ढोल-ताशे के साथ फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. ग्राम वासियों ने उनके स्वागत में खूब नारे-जयकारे भी लगाए. इस दौरान ग्राम वासियों ने अपने अपने समस्या से भी संसद मनीष जायसवाल को अवगत कराया.सड़कों के शिलान्यास के उपरांत हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का कटकमसांडी ग्राम वासियों ने स्वागत वा अभिनंदन किया. जहां उन्हें ग्रामीणों की ओर से अंग-वस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया. मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान वर्ष विशेष मरम्मती कार्य का निर्माण हुआ है.
इस बार भी मेरे द्वारा कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के सड़क के अनुशंसा किया गया है. जिसमें कई पंचायतों का मुख्य पथ भी शामिल है. उम्मीद है जल्द ही इसपर स्वीकृति भी मिलेगा और कार्य भी आरंभ हो जायेगा. और उन्होंने ने कहा कि पथों का शिलान्यास हुआ है वह ग्रामीणों की चिरलंबित मांग रही है.सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सड़क निर्माण से न सिर्फ सड़कों का नेटवर्क मजबूत होता है बल्कि सड़क किनारे और आसपास के जमीन के दामों में भी वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि सामाजिक तौर पर हम क्षेत्र के सभी वर्ग और समाज के उत्थान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे. सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि आपकी हर एक छोटे बड़े कार्यों में हमारी सहभागिता रहती है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप अपनी जायज समस्या या कामों को लेकर हमें अवगत कराएं, हम समाधान के प्रति निश्चित रूप से कदम बढ़ाएंगे.
मौके पर विशेषरूप से कटकमसांडी पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी पुर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, कटकमसांडी, आरईओ के एसडीओ, महामंत्री अरविंद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता,साहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद ,गदोखर मुखिया नारायण, लूपुंग पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप रविदास, यूवा मोर्चा के पुर्वी प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक मेहता, कंचनपूर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव,पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन रविदास,कटकमसांडी भाजपा महामंत्री राकेश कुमार सिंह,युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन राय, एसीसी मोर्चा अध्यक्ष अजीत कुमार दास,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महावीर सिंह, प्रकाश कुशवाहा,कृपाल सिंह, बिरेंद्र कुमार बीरू, सरयू सिंह, अशोक सिंह, गंगाधर पांडे, चंद्र यादव, दुर्जय प्रसाद, दीपू यादव, प्रकाश यादव, कैलाश यादव, अमित सिंह, मनोज पांडेय, संभू पासवान, चिंतन शर्मा, रोहित पांडे, विकाश सिंह, ब्रजेश प्रसाद, समुंद्र प्रसाद, अनुज राणा, प्रकाश सिन्हा, अनुज ठाकुर, विकाश मेहता, सुभाष यादव, अर्जुन यादव, मुकेश बाबू, अनुराग मित्तल, लेखराज यादव, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें.