झारखंड » हजारीबागPosted at: जुलाई 24, 2024 हजारीबाग: चालान बिहार का, बालू हजारीबाग का, बिहार से फर्जी ई-चालान पर हाइवा से हो रही बालू की तस्करी
एनजीटी का आदेश बना खनन विभाग और बालू तस्करों के लिए कमाई का एक बड़ा माध्यम

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः एनजीटी लागू होने के बाद बिहार के बालू तस्करो की चांदी ही चांदी हो गयी.एक 7 ई चालान पर बालू लोड हाइवा चौपारण सीओ ने जप्त कर पर्दाफाश किया. इस बात की पुष्टि चौपारण के अंचलाधिकारी संजय कुमार यादव ने बालू लदा हाइवा को जब्त कर किया है.सीओ यादव ने कहा कि एनजीटी के तहत बालू के उठाव व परिचालन की जांच करने का निर्देश जिला उपायुक्त हजारीबाग के द्वारा जारी किया गया है. जांच के क्रम में हाइवा संख्या बीआर 02 जीडी 9365 का चालक को बालू का चालान मांगा गया.जिसे जांच किया गया तो पाया गया कि चालान में चेचिस नंबर गलत पाया गया.इस बात से स्पष्ट होता है कि एक ही चालान से कई वाहनों से बालू का ढुलाई किया जा रहा है.साथ ही सीओ यादव ने कहा कि एनजीटी लागू होने के बाद लाइसेंसधारी द्वारा डंप किया गया बालू का ही परिचालन किया जा सकता है.जबकि पक गए हाइवा से नदी में तत्काल लोड किया गया बालू होने के कारण पानी गिर रहा था.सीओ यादव ने कहा कि पक गए अवैध बालू लदा हाइवा को चौपारण पुलिस के हवाले कर दिया गया और जप्त हाइवा के कागजात को जिला खनन पदाधिकारी को करवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया है.
अब सवाल उठता है कि बालू का अवैध तस्करी के साथ एक ही चालान से कई वाहनों से बालू का परिचालन किसके इशारे और संरक्षण में किया जा रहा है.यह जांच का विषय है और खनन विभाग इस पर कितना खरा उतरता है.वही बालू लदे वाहन जप्त के बाद सीओ संजय यादव ने बताया कि तस्करो ने हिम्मत दिखाते हुए बालू लदे वाहन मालिक अजय दुबे गया बिहार अपने दो गुर्गों के साथ मेरे आवास पर पहुंचे और बत्तमीजी करतें हुए धमकी देने लगे की इसका भरपाई कौन करेगा आपको करना होगा और भी कई तरह से धमका रहे थे.सीओ यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दिए और पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर दो को उनके आवास से पक कर अपने हिरासत में ले लिया, वही पिंटू यादव झोपडी होटल चोरदाहा फरार हो गया जिसे पुलिस खोज रही है. खबर लिखें जाने तक पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है.