प्रमोद कुमार/न्यूज11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः बरकाकाना-डालटनगंज सीआईसी सेक्शन अंतर्गत बरवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मंगलवार की अर्धरात्रि में महिला ने सुरक्षित एक बच्ची को जन्म दिया.इसके बाद रेलवे में कार्यरत कॉन्ट्रेक्ट कर्मियों और चाइल्ड लाइन के सदस्यों की मदद से महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।महिला और उसके बच्चे की हालत अब ठीक है.
प्रसव पीड़ा के बाद बरवाडीह स्टेशन में उतरी थी महिला
जानकारी देते हुए महिला के पति उधेश कुमार ने बताया कि वे लोग जपला स्टेशन अंतर्गत डंगवार ग्राम के रहने वाले है, और पतरातु रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 18611 रांची- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस से अपने घर जपला जा रहे थे.तभी रास्ते में पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी.इसके चलते वह बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ही उतर गए और स्टेशन में मौजूद कर्मियों को सूचना दी.जहां कुछ देर बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
सुविधाविहीन है रेलवे अस्पताल
स्टेशन पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर एक स्ट्रेक्चर तक की व्यवस्था नहीं है, और रेलवे अस्पताल स्टेशन के समीप है, लेकिन वहां संपर्क किए जाने पर पता चला की मंगलवार को चिकित्सक नहीं रहते है.जिस कारण कॉन्ट्रेक्ट कर्मी लव कु. पासवान ने अविलंब 108 एंबुलेंस को दूरभाष पर संपर्क कर बुलाया और अपने सहयोगी कर्मियों के साथ महिला को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाकर इंसानियत का परिचय दिया.इस दौरान लव कुमार के साथ अंकित, बिरजू और चाइल्डलाइन के कर्मी मौजूद थे.
निरीक्षण में अधिकारी करते है महज खानापूर्ति
यूं तो हाजीपुर रेल जोन के महाप्रबंधक व धनबाद रेल मण्डल प्रबंधक के साथ- साथ कई आला अधिकारियों के द्वारा बरवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण समय - समय पर किया जाता रहा है, लेकिन निरीक्षण में महज खानापूर्ति होती है.जिसका जीता जागता उदाहरण कल अर्धरात्रि में देखने को मिला है, जो एक बड़ी घटना होते- होते रही.यही नहीं बरवाडीह में रेलवे अस्पताल तो मौजूद है, पर सुविधाविहीन है.जिस कारण रेल कर्मचारी स्वयं या अपने परिवार की छोटी- मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर दूसरे शहरों में जाने को विवश होते है.वहीं रेलवे विद्यालय भी पिछले दो दशक से बंद है.रेलकर्मी अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते है, जिस कारण उन्हें मानसिक और आर्थिक कष्ट दोनों झेलना पड़ता है.