Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:41 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


प्रमंडलस्तरीय अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप का चैंपियन बना हजारीबाग, आयुक्त ने खिलाड़ियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

प्रमंडलस्तरीय अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप का चैंपियन बना हजारीबाग, आयुक्त ने खिलाड़ियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
प्रशांत शर्मा / न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में प्रमंडलस्तरीय अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सुमनलता टोपनो बलिहार की उपस्थिति में हजारीबाग और कोडरमा के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियों का जिला शिक्षा पदाधिकारी की अगुवाई में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बैंड टीम द्वारा बैंड परिचालन कर भव्य स्वागत किया गया.  

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी हार जीत की चिंता ना करते हुए अपनी मेहनत को जारी रखें. खेल रोमांचकारी और उत्साहवर्धक होता है साथ ही ये जिज्ञासु एवं अनुशासित बनाए रखने में सहायक होता है. वहीं क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सुमनलता टोपनो ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ ही खेल भी जरूरी है. खिलाड़ियों से यही उम्मीद और आशा करते हैं खिलाड़ी यह मैच जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और हमारे प्रमंडल और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे.  

इससे पहले खेल शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह ने कहा यह टूर्नामेंट बच्चों को विद्यालय स्तर से प्रखंड जिला होते हुए राज्य स्तर पर खेल कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करता है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुख्य अतिथियों को समापन समारोह में बहुमूल्य समय देने और प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सलग्न खेल शिक्षकों बीआरपी, सीआरपी, सहायक शिक्षकों व जिला अध्यक्ष को हृदय से आभार प्रकट किया.



कोडरमा को 3-0 से हराकर हजारीबाग बना टूर्नामेंट का चैंपियन

टूर्नामेंट का शुरुआती मैच हजारीबाग और रामगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें हजारीबाग 4-1  गोल से विजयी रहा, दूसरे मैच में धनबाद बोकारो में धनबाद 1-0 से, तीसरा मैच चतरा एवं गिरिडीह में चतरा टाई ब्रेकर द्वारा 4-0 से विजयी रहा. इस प्रकार हजारीबाग, धनबाद, चतरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं कोडरमा  सेमीफाइनल में प्रवेश किया. प्रथम सेमीफाइनल मैच कोडरमा एवं गिरिडीह के बीच हुआ. जिसमें कोडरमा 4-0 से और दूसरा सेमीफाइनल मैच हजारीबाग और धनबाद के बीच हुआ. जिसमें हजारीबाग 4-0 से जीत हासिल कर फाइनल में अपना स्थान बनाया. फाइनल मैच में कोडरमा को 3-0 से हराकर हजारीबाग चैंपियन बना. 

कार्यक्रम का फाइनल मैच बतौर मुख्य अतिथि आयुक्त किस्पोट्टा, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक टोपनो की उपस्थिति में खेला गया. कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों संग अन्य के द्वारा रंगीन गुब्बारा उड़ाकर किया गया. कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न करने की जबावदेही अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हजारीबाग, शालेंद्र कुमार, कुमार पी गौरव की थी. कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु खेल शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, पवन कुमार, किशोर कुमार, गोविंद गुप्ता, अनिल दास, अश्विनी श्रीवास्तव, मृत्युंजय वैष्णो, अनुप कुमार सुरेंद्र कुमार, महावीर महतो, उमेश कुमार दास, राजन ग्रूम, पंकज कुमार, प्रिया कुमारी, संजू कुमारी, चांदनी वर्मा, पुष्पा कुमारी, किरण, कुमारी, कुंवर प्रसाद, सागर कुमार, अमित शर्मा, अभिनव गुप्ता, प्रमोद कुमार, संतोष पटेल, दीपक मेहता, अनिरुद्ध राणा, संदीप वर्मा, विरेंद्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. विधि व्यवस्था में सीआरपी प्रविंद कुमार सिंह, ओमप्रकाश कुमार, अजय नारायणदास, अभय कुमार, संतोष कुमार गौतम प्रभु साव, श्रीकांत कुमार, आनंद कुमार, मुकेश कुमार, अनुपमा रानी, भीम गोस्वामी और संजय तिवारी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. समापन समारोह का मंच संचालन सीआरपी अनुपमा रानी ने किया.
अधिक खबरें
NTPC चट्टी बरियातू परियोजना द्वारा बिरहोर समुदाय में लगाया गया मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच शिविर
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:20 PM

एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा मंगलवार को नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला मे निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया. इस कैंप मे बिरहोर वासियों को फ्री बुखार, सर्दी और खांसी की जाँच ग्राम निवासियों को उपलब्ध करवाई गयी.

हजारीबाग नगर निगम में खरीदी गई दो करोड़ का विंड हार्वेस्टिंग मशीन बन गयी सफेद हाथी
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 2:53 PM

झील समेत बड़े तालाब की साफ सफाई के लिए नगर निगम ने लगभग 2 करोड रुपए की लागत से विड हार्वेस्टिंग मशीन की खरीदारी 2022 में की थी, लेकिन अब यह मशीन सफेद हाथी का दांत साबित हो रहा है. विड हार्वेस्टिंग मशीन तालाब में ही शोभा का वस्तु बन गया है. छठ पूजा के दौरान मशीन बनवाया भी गया था, कुछ ही दिनों में फिर खराब हो गया.

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में आए नजर, सदर अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर लिया संज्ञान, तुरंत की कार्रवाई
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 1:43 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. आम जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की.

हजारीबाग में NIA का छापा, नक्सलियों के ठिकाने से बरामद लैपटॉप में मिली सूचना पर हुई कारवाई
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:49 AM

विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा में विष्णुगढ़ गोमिया मुख्य मार्ग पर स्थित सीमेंट दुकान एम एम ट्रेडर्स की बिल्डिंग में शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम के द्वारा नक्सली गतिविधि को लेकर छापेमारी की गई. इस मामले में बोकारो जिला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई कि एनआईए की 8 टीमों के द्वारा नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी की हैं.

हजारीबाग में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से सहायक अध्यापिका की हुई मौत
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:43 AM

बड़कागांव केरेडारी-टंडवा रोड स्थित महटिकरा पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से ऊपर मोहडर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शांति देवी (उम्र 35 वर्ष) की मौत हो गई. यह घटना 4 जनवरी को 7:20 बजे देर शाम की है. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड जाम कर दिया.