फलक शमीम/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग़ समाहरणालय सभागार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (DISHA) की बैठक शनिवार को आयोजित की गई.इस बैठक में हजारीबाग़ सांसद मनीष जायसवाल, बरही विधायक मनोज यादव जी, बगोदर विधायक नगेंद्र महतो जी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी जी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव जी, मांडू विधायक तिवारी महतो जी हज़ारीबाग़ उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह जी, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन जी, उप विकास आयुक्त इस्तियाक अहमद जी सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी विभागों और योजनाओं की समीक्षा की गई.
हज़ारीबाग़ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के प्रतिनिधि के रूप में प्रकाश झा हुए शामिल
बैठक में हजारीबाग सदर विधानसभा के विधायक प्रदीप प्रसाद के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि प्रकाश झा हुए शामिल. उन्होंने भाग लेकर हजारीबाग़ सदर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के विषयों को समिति के समक्ष रखा.
बैठक में मुख्य रूप से कल्याण विभाग, नगर निगम, वन विभाग, भूमि संरक्षण, पेयजल एवं नल-जल योजना, स्वच्छता, सिंचाई विभाग, भू -अर्जन, और एन एच, स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. खासतौर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे पेड़ों की समस्या, पेयजल आपूर्ति, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे जर्जर सडकों सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर गहन विमर्श किया गया.
यह भी पढ़ें: Double Murder: छिपादोहर थाना क्षेत्र में पत्नी और 3 वर्षीय बच्चे का हत्यारा पति गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल