Friday, May 9 2025 | Time 19:31 Hrs(IST)
  • भाजपा आदिवासी नायकों के नाम पर कर रही ओछी राजनीति : विनोद कुमार पांडेय
  • JMM के फैसले पर गरजी भाजपा, प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा- शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुधू भगत पूल करे सरकार
  • खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
  • झारखंड में फिर बालू पर गरमाई सियासत, झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर BJP ने सरकार पर साधा निशाना
  • खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
  • JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
  • JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का झारखंड के परिपेक्ष में कोई प्रासंगिकता नहीं
  • झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-नहीं मिल रहा वेलफेयर लाभ, DGP के करीबी करते है ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल
  • सरला बिरला पब्लिक स्कूल में हुआ 'वात्सल्यं 2025’ का आयोजन, दादी-नानी संग प्रेम के सेतु का स्कूल ने रचा इतिहास
  • आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रांची कॉलेज का नामकरण अमर शहीद वीर-बुधु भगत किए जाने पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को दी बधाई
  • भारत-पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
  • भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय मुसलमानों ने मांगी वीर जवानों की सलामती की दुआ
  • ऑपरेशन सिंदूर पर सीपीआई सांसद का बयान: 'बमबारी नहीं, बातचीत हो', बीजेपी पर देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने का आरोप
  • स्कूल वैन के खिलाफ एक बार फिर हुई कारवाई, एक स्कूल वैन को किया गया जब्त; कई को मिला नोटिस
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स: भागलपुर में बैडमिंटन मुकाबलों की जोरदार तैयारी
झारखंड » बोकारो


हजारीबाग में फैल रहा है नशे का कारोबार, अफीम से लेकर शराब और नशीली दवाओं की गिरफ्त में फंस रहे हैं युवा

हजारीबाग में फैल रहा है नशे का कारोबार, अफीम से लेकर शराब और नशीली दवाओं की गिरफ्त में फंस रहे हैं युवा
प्रशांत शर्मा / न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः हजार बागों का शहर हजारीबाग इन दिनों एक नयी समस्या से जूझ रहा है. यह समस्या है नशे का कारोबार और इसमें फंस चुकी हजारीबाग की नब्बे फीसद युवा पीढ़ी. तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद हजारीबाग में नशे का रैकेट खूब फल-फूल रहा है. इसलिए हजारीबाग को नशा मुक्त बनाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. युवा तेजी से इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. जाहिर है कि यहां नशे का कारोबार भी तेजी से फैल रहा है. जिसमें कई अंतरप्रांतीय गिरोह के बड़े रैकेट शामिल हैं.

 

अगर यह कहा जाए कि हजारीबाग नशे की गिरफ्त में है, जो गलत नहीं होगा, क्योंकि हजारीबाग में साल दर साल नशे के कारोबार में भारी बढ़ोतरी हुई है. हजारीबाग में पांच साल में अफीम की खेती समेत अन्य नशा का कारोबारर एक सौ फीसदी के पार पहुंच गया है. पुलिस-प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि और इजाफा ही होता जा रहा है. पुलिस-प्रशासन विशेष अभियान चलाकर अफीम को खेती को नष्ट कर रहा है. इसके बावजूद हजारीबाग के साथ चतरा जिले के दर्जनों गांवों में खुलेआम अफीम की खेती होती है.




खूब होती है अफीम की खेती

हजारीबाग और चतरा में नशे के कारोबारी सबसे अधिक ध्यान अफीम की खेती पर देते हैं. चतरा, हजारीबाग जिला अफीम का कॉरिडोर बन गया है. एक अनुमान के मुताबिक हजारीबाग/चतरा में करीब पांच सौ एकड़ भूमि पर अफीम की खेती होती है और एक एकड़ फसल में औसतन 12 लाख रुपये की कमाई होती है.

 


 

सरकारी जमीन पर होती है अफीम की खेती

हजारीबाग जिला नशे से बुरी तरह सरकार को फटकार रहा है. हालांकि सरकारी प्रयास प्रभावित है. जिसकी नाकाफी साबित हो रहे हैं. हजारीबाग/चतरा में नशे का कारोबार कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से जा सकता है कि इस साल अब तक 134 से ज्यादा कारोबारी गिरफ्तार हो चुके हैं और 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं. रोकथाम के लिए विशेष कहानी और नुक्कड़ नाटक करने के साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. हजारीबाग में जिला प्रशासन ने नशा मुक्ति को लेकर 19 से 26 जून तक विशेष अभियान चलाया. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद तस्करों ने अब अफीम की खेती का तरीका भी बदल लिया है. तस्कर रैयती जमीन को छोड़कर अब सरकारी जमीन पर अफीम की खेती कर रहे हैं. इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगती है. पुलिस कार्रवाई भी करती है, तो भी तस्कर पकड़ में नहीं आता है. अफीम की खेती के लिए तस्कर हाइब्रिड बीज का उपयोग करते हैं, ताकि अधिक पैदावार हो सके. हाइब्रिड बीज का इस्तेमाल होने से उत्पादन दोगुना होता है. समय भी कम लगता है और अच्छी फसल भी होती है. 

 

धंधे में ज्यादा लोग हो रहे हैं शामिल

हजारीबाग में पिछले 5 साल में अफीम की खेती का दायरा भी काफी बढ़ गया है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस धंधे में शामिल हो रहे हैं, लेकिन कहा यह भी जाता है कि यह धंधा पुलिस की मिलीभगत की वजह से ज्यादा फल-फूल रहा है. चतरा जिला की पुलिस ने सबसे अधिक 177 नशे के सौदागरों के खिलाफ डोजियर खोला है. चतरा और लातेहार में नशे के कारोबार से जुड़े 366 स्थानों को चिह्नित किया है. नशे के उपभोग विक्रय और निर्माण/उत्पाद केंद्र के रूप में चर्चित इन स्थलों को पुलिस ने 'हॉट स्पॉट' की संज्ञा दी है. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, चतरा ऐसा जिला है, जहां सबसे अधिक 296 स्थल पर नशे का उत्पाद के लिए पूरे राज्यभर में चर्चित है, जबकि लातेहार जिले में सबसे अधिक 106 लोग अभी नशे के कारोबार में शामिल हैं. जहां पर नशीले पदार्थ की बिक्री होती है. हॉट स्पॉट पर कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है. अब सीआईडी मुख्यालय ने भी हजारीबाग और चतरा के एसपी को निर्देश दिया है कि चिहित हॉट स्पॉट पर पुलिस विशेष निगरानी रखें. साथ ही समय-समय पर छापेमारी अभियान भी चलाया जाए.
अधिक खबरें
पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का आरोप लगा एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर कर दी गई हत्या
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:58 PM

पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में गुस्साए भीड़ ने एक 25 वर्षीय युवक अब्दुल कलाम की जमकर पिटाई पेड़ में बांध कर कर दी . जिससे पेक गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने तत्काल उसे डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल लाया . जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 8:57 PM

तेनुघाट में गुरुवार को बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अगुवाई में कार्यालय कक्ष तेनुघाट में अपराध गोष्ठी की गई.जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी बैठक में उपस्थित हुए. वहीं बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुऐ कहा की सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन और चोरी,छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया अभी हाल ही अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को पकड़ उद्भेदन किया गया है

खेतको में जर्जर पुल का निरीक्षण करने रांची से पहुंची ब्रीज एक्सपर्ट टीम व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 5:24 PM

खेतको गांव में दामोदर नदी के ऊपर 14 वर्ष पहले बनाए गए पुल अब जर्जर हो गई है. जिसका जांच करने मंगलवार को ब्रीज एक्सपर्ट टीम रांची व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह ने खेतको पहुंचकर दामोदर नदी मे बना पुल का निरीक्षण किया.

बोकारो में एक बार फिर ED की दबिश, चास के राणा प्रताप नगर में महेश नागिया के ठिकानों पर छापेमारी
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 10:12 AM

बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ईडी ने मंगलवार सुबह चास के राणा प्रताप नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश नागिया के ठिकानों पर एक साथ दो जगहों पर छापेमारी की हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से चल रही है और करीब आठ ईडी अधिकारी इस छापेमारी में जुटे हुए हैं.

चास (मु) अंचल निरीक्षक  राजीव रंजन का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, कैंसर से थे पीड़ित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:43 PM

चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. राजीव रंजन को मुंह में कैंसर हुआ था. उनका निधन आज शाम हुआ है. उनके निधन से बोकारो पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि राजीव रंजन 1994 बैच के अधिकारी थे.