न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोगों की शादी तो हम सबने देखी है पर क्या आपने कुत्तों की शादी देखी है? वो भी पूरे रीती-रिवाज के साथ हैं. सोशल मीडिया पर एक अनोखी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें इंसानों की नहीं बल्कि कुत्तों की शादी दिखाई गई हैं. इस शादी में कुत्ता कपल रियो और रिया की हिंदू रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी कराई गई हैं. शादी के वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट 'VBT World' से शेयर किया गया, जिसे अब तक 76 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स आए हैं.
शादी की धूमधाम और रस्में
इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि दुल्हन बनी रिया को चुनरी की छांव में शादी स्थल तक लाया गया जबकि दूल्हा रियो छोटी सी कार में सवार होकर अपनी बारात लेकर पहुंचा. इंसानों की शादी की तरह इस डॉगी कपल की शादी में भी वरमाला, जूते चुराई और सात फेरों जैसी रस्में निभाई गई. पंडित ने शादी के वही मंत्र पढ़े, जो इंसानों की शादियों में पढ़े जाते हैं. शादी के बाद विदाई के समय रिया को एक सजी-धजी डोली में विदा किया गया.
सोशल मीडिया पर मिली तीखी प्रतिक्रियाएं
जहां कुछ लोगों ने इस वीडियो को "क्यूट" और मनोरंजक बताया, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इस शादी पर नाराजगी जाहिर की. फिजूलखर्ची और अनावश्यक दिखावे को लेकर लोगों ने कड़ी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, "जितना पैसा इन कुत्तों की शादी में खर्च हुआ, उतने में किसी गरीब की बेटी का विवाह हो सकता था." वहीं, कुछ लोगों ने इसे अमीरों का शौक बताया और कहा कि ज्यादा पैसा होने पर लोग ऐसी हरकतें करते हैं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या जानवरों की शादियों पर इतना खर्च करना उचित है या नहीं.