न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा. अमर कुमार बाउरी कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली में आयोजित पिछड़ा सम्मेलन में झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी द्वार इशारे इशारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी पिछड़ों का हितैषी बनने का नाटक कर रही है.लेकिन इसका चाल चरित्र पिछड़ा विरोधी है. कहा कि एक चाय वाले पिछड़े समाज से आने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हैं. इसलिए कांग्रेस के नेता को प्रधानमंत्री पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने से परहेज नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसे भी इरफान अंसारी बड़बोलेपन के शिकार हैं. ये भले ही स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन मीडिया में अपने उल्टे पलटे बयानों के माध्यम से मीडिया में बने रहने केलिए मानसिक रोगी हो चुके हैं. कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे ही बड़बोले नेताओं के माध्यम से कभी आदिवासी ,तो कभी दलित ,कभी पिछड़े समाज का अपमान कराती रही है. कांग्रेस के डीएनए में कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं बची है.