झारखंडPosted at: दिसम्बर 16, 2021 हटिया - यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से
न्यूज 11 भारत
रांची :दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के बंगारपेट रेलखंड पर पटरियों की मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके कारण ट्रेन संख्या 12835 हटिया- यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 21 व 28 दिसंबर और 4 जनवरी 2022 (3 ट्रिप) को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कृष्णराजपुरम-चन्नसंद्रा-यलहंका- यशवंतपुर होकर चलेगी.
इसे भी पढ़े,पार्टी नेता और कार्यकर्ता वोकल बनें, मुद्दों की कमी नहीं : सुदेश महतो