न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीते बुधवार की देर रात चोरों ने कई दुकानों में चोरी कर ली और कई में चोरी करने का प्रयास किया गया. ईईएफ मैदान के समीप अजय ट्रेडर्स, आन्नद टायर, अमित मिश्रा के दुकान, पूजा स्टोर एवं मिलन चौक में दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इससे क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त है और सभी आक्रोशीत हैं.
दुकानदारों ने कहा कि इससे भी पूर्व चोरों ने कई घरों को निशाना बना चुका है. लाखों के सामान और जेवरात ले गए हैं लेकिन अबतक चोर, पुलिस के पकड़ से बाहर है. बुधवार को हुई चोरी की घटना में चार चोरों का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है. चारों की उम्र लगभग 18-20 का बताया जा रहा है. टाटीसिल्वे के वासी एवं दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा है बारिश के मौसम में चोरी की घटना अधिक होती है इसलिए पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त तेज करें ताकि आमलोग और दुकानदार अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों को चिन्हित करने में जुट गयी है.