झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2025 आईआईटी-आईएसएम धनबाद में गुरुचरण को मिला साहित्यिक सम्मान
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला जिला अंतर्गत पारगामा गांव के कवि व लेखक गुरुचरण महतो अपवाद को झारखंड कलमकार सम्मान-2025 से नवाजा गया है. उन्हें यह राज्य स्तरीय सम्मान आईआईटी-आईएसएम धनबाद के गोल्डन जुबिली ऑडिटोरियम में जोहार कलमकार मंच झारखंड संस्था द्वारा कल आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया. गुरुचरण महतो ने हमें बताया कि मुख्य अतिथि प्रो राममोहन पाठक (सदस्य, भारत सरकार कॉरपोरेट मंत्रालय) तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात कवयित्री निर्मला पुतुल द्वारा शॉल ओढ़ाकर, अवार्ड और सम्मान-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान निर्मला पुतुल उनके लेखनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. श्री महतो ने इस सम्मान के लिए संस्था की संस्थापिका व अध्य्क्ष ममता बनर्जी 'मंजरी' का हृदय से आभार व्यक्त किया. संगोष्ठी, किताब लोकार्पण व कवि सम्मेलन जैसे साहित्यिक गतिविधियों से भरपूर उक्त कार्यक्रम में झारखंड के लगभग सभी जिलों से कलमकारों की भागीदारी रही.