नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया प्रखंड के विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर बसिया में गुरुवार को श्री हरि वनवासी विकास समिति के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया. प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अभय चौधरी संरक्षक भुनेश्वर साहू,नरेश कुमार और शंकर साहू ने महर्षि वेदव्यास के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर प्रधानाचार्य अभिमन्यु महतो ने महर्षि बेद ब्यास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वेदव्यास ने ग्रंथों की रचना कर विकास का मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने कहा सभी काल में गुरुओं की महता रही है .गुरु बच्चो को सही दिशा की और ले जाने का कार्य करते है.गुरु की कृपा से ही छात्र जीवन मे सफल होते है.प्रो0 नरेश कुमार ने गुरु पूर्णिमा पर प्रकाश डालते हुए बेद ब्याश के चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि गुरु के बिना छात्रों का जीवन अधूरा है.आज के डिजिटल युग मे बच्चे भटक रहे है.और गुरु की इज्जत नही करते है.आज के समय मे गुरु ही सही दिशा दे सकता है.गुरु के बिना जीवन अधूरा है.जो निश्चित रूप से अपना ज्ञान दे रहे है.उन्होंने कहा कि जो गुरुओं का आदर करते है वह जीवन मे कभी असफल नही होते.
उपाध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ने भी गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला.साथ ही भैया बहनों से गुरु दक्षिणा के रूप में अनुशासन, संस्कार और संस्कृति तथा राष्ट्रीयता की भावना को साथ लेकर चलने की अपील की.साथ ही बच्चों को जीवन में सफल होने के तरीके बताई.मौके पर विद्यालय के भैया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान लाने प्रतिभागी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.मंच का संचालन निक्की कुमारी कृतिका भगत प्राची कुमारी आयुषी कुमारी ने की.मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्य पुष्पा देबी प्रकाश साहु, स्कूल के सभी आचार्य और दीदी जी एवम भैया-बहन उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: जेसीपी ऑपरेटर गोंडो दोराइबुरु की तालाब में नहाने के क्रम में हृदय गति रुकने से मौत