प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव ने मंगलवार को प्लस टू हाई स्कूल भरनो पहुंचकर छात्रों को अर्थशास्त्र और विज्ञान पाठ पढ़ाया. एसडीपीओ ने 10वीं कक्षा के छात्रों को मार्गदर्शन कराते हुए उनकी तैयारी के बारे में उनसे जानकारी ली. साथ ही उन्होंने परीक्षा की तैयारी कैसी करनी चाहिए. कम समय में मेहनत कर कैसे ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सकते हैं. उन्होंने कहा की लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने से आप उचाई तक पहुँच सकते हैं. सभी छात्र पढ़ाई शुरू करने से पहले प्लानिंग करें. विषय, चेपटर एवं समय तय कर लें और स्टडी करे.
आप मन को नियंत्रित कर आगे बढ़े, अपने आत्मविश्वास, ईमानदारी, दृढसंकल्प का उपयोग करे. संघर्ष व मेहनत करने वालो के सामने हर समस्या दूर हो जाता हैं. उन्होंने छात्रों को सामाजिक कुरीतियों जैसे डायन बिसाही, बाल विवाह, मानव तस्करी, महिला उत्पीड़न, अंधविश्व के बारे में जानकारी देते हुए यातायात के नियमों का पालन, साइबर क्राइम, नए कानून की जानकारी भी दी. उन्होंने छात्रों से कहा आप बुरे आदत एवं नशा से दूर रहें. सफलता आपकी कदम चूमेगी. मौके पर विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.