न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची कोतवाली थाना की पुलिस ने हरमू रोड गौशाला चौक के पास ग्रेविटी लांच एंड बार में फायरिंग करने के मामले में एक निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया हैं. आरोपी गार्ड राहुल सिंह एक बड़े नेता का अंगरक्षक रह चूका हैं. वह वर्तमान में पीएचडी कॉलोनी डोरंडा में रह रहा हैं.
गाना बजाने को लेकर हुई बहस
जानकारी मिल रही है कि भोजपुरी गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों के बीच बकझक हो गई, तभी गार्ड ने फायरिंग कर दी. बार में गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राहुल के पास से एक रिवॉल्वर और 21 राउंड गोली और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने फायरिंग की बात को काबुल किया. बार के मैनेजर ने लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी गार्ड के खिलाफ आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं. पुलिस के मुताबिक, रहल दबंगई दिखाते हुए भोजपुरी गाना बजाने के लिए जिद कर रहा था जिसके बाद गाना नहीं बजाने पर उसने फायरिंग कर दी.
स्टाफ ने घटना की जाकारी पुलिस को दे दी
घटना के वक्त बार में कई लोग मौजूद थे. जिस गाने की फरमाइश राहुल कर रहा था, उस गाने को बजाने में असमर्थता जताई गई. जिसके बाद राहुल पिस्टल निकाल कर धमकी देने लगा. इस दौरान बार के स्टाफ ने घटना की जाकारी पुलिस को दे दी. जानकरी दी जा रही है पुलिस जब तक मौके पर पहुंची राहुल ने पहले ही फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद बार में अफरा-तफरी मच गई. बार से लोग भागने लगे.
यह भी पढ़े: जेसीआई रांची उड़ान की सावन सिंधारा पार्टी में झूमे सदस्य, यादगार रहा आयोजन