न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक रहा है क्योंकि भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव हैं. 8वां दीपोत्सव मनाने के लिए अयोध्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे और भव्य आयोजन का हिस्सा बने. रामनगरी की इस रमणीय छटा ने हर किसी का मन मोह लिया हैं.
दीपोत्सव के मौके पर दो विश्व रिकॉर्ड बनाए गए
दीपोत्सव के इस आयोजन ने कई विश्व रिकॉर्ड बनाए. सरयू नदी के तट पर 25 लाख 12 हजार 585 दीयों ने एक साथ जगमगाहट बिखेरी, जिससे पूरा शहर राममय हो गया.
इसके अलावा एक साथ 1,121 लोगों ने सामूहिक आरती कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया.
इस समारोह का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, जिन्होंने दीपोत्सव की भव्यता और पवित्रता को और बढ़ाया.
भगवान श्रीराम के आदर्शों को देश के विकास और संकल्प की दिशा में प्रेरणा मानते हुए प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक दीपोत्सव को सभी के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर एक भावुक पोस्ट साझा किया