झारखंडPosted at: मई 23, 2025 राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीक्षा भूमि, नागपुर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर अर्पित किया पुष्प, डॉ. भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज दीक्षा भूमि, नागपुर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया . उन्होंने वहाँ भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ज्ञानभूमि परिसर का अवलोकन किया.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करते हुए कहा कि इस पावन भूमि में बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने बौद्ध धम्म की दीक्षा लेकर सामाजिक न्याय, समानता और मानवीय गरिमा के मूल्यों को नया जीवन प्रदान किया. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब द्वारा रचित भारतीय संविधान देश के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है.