झारखंडPosted at: मई 26, 2025 डॉ यदुनाथ पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘A Hand Book Of Anthropological Thought’ का राज्यपाल ने किया विमोचन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘A Hand Book Of Anthropological Thought’ का राज भवन में विमोचन किया. राज्यपाल ने डॉ पाण्डेय को पुस्तक के लेखन हेतु बधाई व शुभकामनाएँ दीं. इस दौरान पुस्तक के लेखक डॉ यदुनाथ पाण्डेय ने कहा कि इस पुस्तक में कुल 24 अध्याय के अतिरिक्त Growth of Indian Anthropological एवं प्रश्नोत्तर खंड भी सम्मिलित हैं, जो विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे.