प्रशांत/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क : लधु सिचाई प्रमंडल विभाग, चतरा के अभियंताओं की एक टीम कान्हाचट्टी के खाप लबानी गांव पहुंची. टीम के सदस्यों ने गहरी नदी और आस-पास की जमीन का बारीकी से जांच किया. गहरी नदी के किनारे की कितनी जमीन सिंचित होगी, इस नदी परियोजना की लिफ्ट इरिगेशन से होगी इसकी जांच की गई. बताते चलें कि राजपुर मुखिया के द्वारा कई वर्षों से उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों से उक्त परियोजना को कान्हाचट्टी के खाप नदी पर बनवाने की मांग किया जा रहा था. जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यापलक अभियंता उमेश कुमार बड़ाइक, सहायक अभियंता अनुज कुमार, राजपुर मुखिया विकास कुमार उर्फ छोटू सिंह, कनीय अभियंता अभय एक्का, अमित कुमार रंजन एवं लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग ने स्थल का निरीक्षण किया.
मुखिया ने बताया कि यह मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा चलित उद्धव सिंचाई योजना के क्रियान्वयन से संबंधित है. इसी योजना को लागू करने को लेकर गहरी नदी और उसके आस-पास के कृषि क्षेत्र का सर्वे किया गया.बताते चलें कि नदी के किनारे काफी रकवा में जमीन होने के बावजूद भी इस गांव के किसान धान की खेती के अलावी किसी अन्य फसल का उत्पादन नहीं कर पा रहे थे. किसान केवल धान की पैदावार करते थे. सिचाई के अभाव में कोई दूसरा फसल नहीं लगा पाते थे. इतना ही नहीं कभी-कभी कम वर्षा होने पर धान भी नहीं हो पाता था. अब यदि यह सिचाई परियोजना लग जाता है, तो खाप गांव के किसान सालों भर खेती किसानी का कार्य कर सकेंगे. मुखिया के इस प्रयास को ग्रामीणों ने खूब सराहना की है.ग्रामीणों का कहना है कि यदि सौर ऊर्जा से लिफ्ट इरिगेशन का कार्य होता है, तो किसानों के चेहरे निश्चित रूप से खिलेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर “प्रेमचंद को जानें” कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को साहित्यिक चेतना से जोड़ने का संकल्प