Sunday, Jul 13 2025 | Time 01:19 Hrs(IST)
देश-विदेश


खुशखबरी ! अब वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों में होगा दिव्यांग कोटा, ये सीटें रहेंगी Reserved

खुशखबरी ! अब वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों में होगा दिव्यांग कोटा, ये सीटें रहेंगी Reserved

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेन में सफर करने विकलांग लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बताते चले की, रेल मंत्रालय ने विकलांग व्यक्तियों (PWD) के लिए कोटा को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब यह है कि अब हर ट्रेन में दिव्यांगों (disabled persons) के लिए कोटा होगा, चाहे ट्रेन में रियायत की सुविधा उपलब्ध हो या नहीं. 

 

रेलवे की ओर से लिए इस फैसले से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर, गतिमान और वंदे भारत ट्रेनों ( vande bharat train ) सहित सभी आरक्षित एक्सप्रेस मेल ट्रेनों (Reserved express mail trains) में दिव्यांग कोटा दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि किस कोच में दिव्यांगों के लिए कितनी सीटें आरक्षित होंगी और इस कोटे के तहत कैसे बुकिंग की जा सकती है. 

 

जानें कितनी सीटें आरक्षित होंगी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्रालय की तरफ से दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोटे में किए गए बदलाव के मुताबिक अब स्लीपर कोच में चार बर्थ आरक्षित रहेंगी. जिसमें 2 लोअर और दो मिडिल बर्थ होंगे. थर्ड एसी, 3ई और 3ए में भी 4 बर्थ होंगी. जिसमें दो निचले और 2 मध्य होंगे. एसी चेयर कार में भी चार सीटें होंगी. जबकि वंदे भारत ट्रेनों में भी दिव्यांगों के लिए कोटे के तहत 4 सीटें आरक्षित रहेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आठ कोच वाली ट्रेन में C1 और C7 कोच में अलग-अलग बनी दो सीटें (सीट नंबर 40) आरक्षित रहेंगी. तो 16 कोच वाली ट्रेनों में C1 और C14 में सीटें उपलब्ध होंगी. 

 

ताकि कोई यात्री इसका नाजायज फायदा ना उठाए. इसे लेकर रेलवे बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करते समय विशिष्ट पहचान पत्र दिखाना होगा. अथवा सरकार द्वारा दिया गया कोई अन्य विकलांगता कार्ड (Disability card) दिखाना होगा. 

 




 
अधिक खबरें
बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 2:13 PM

11-12 जुलाई को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया हैं. इस आयोजन में विश्व स्तर के दिव्यांग एथलीट्स ने भाग लिया है, जो भारत सहित अनेक देशों के लिए गर्व का विषय है.

केदारनाथ से रामेश्वरम तक एक सीध में हैं भगवान शिव के 7 मंदिर.. रहस्य आज भी बना हुआ है रहस्य
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:48 PM

भारत की आध्यात्मिक धरती पर शिव भक्ति की एक ऐसी अद्भुत लकीर मौजूद है, जिसे 'शिव शक्ति रेखा' कहा जाता हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ से लेकर तमिलनाडु के रामेश्वरम तक लगभग 2,382 किलोमीटर की सीधी रेखा पर भगवान शिव के सात प्रमुख मंदिर एक ही देशांतर रेखा यानी 79 डिग्री ईस्ट पर स्थित हैं.

गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है UTI का खतरा, जानें इसके प्रमुख कारण और बचाव के उपाय
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:30 AM

जैसे ही गर्मियों का मौसम आता है, शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इन दिनों डिहाइड्रेशन की समस्या आम होती है, लेकिन इसके साथ ही एक और गंभीर समस्या तेजी से बढ़ती है और वो है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई. खासकर महिलाओं में यह संक्रमण गर्मियों में अधिक देखा जाता हैं. कई स्टडीज बताती है कि हर दो में से एक महिला को जीवन में एक बार यूटीआई का सामना करना पड़ता हैं.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

लव बाइट से प्यार नहीं, मिल सकता है स्ट्रोक! डॉक्टरों की चेतावनी पर गौर करें वरना पड़ सकता है पछताना
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 1:20 PM

प्यार जताने के हजारों तरीके होते है लेकिन एक तरीका "हिक्की" या कहें "लव बाइट" भी है, जो युवाओं में ख़ासा लोकप्रिय हैं. गर्दन या शरीर के किसी हिस्से पर पड़े लाल-बैंगनी निशान को देखकर लोग इसे रोमांटिक मोमेंट की निशानी मानते है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि यह छोटा-सा प्यार भरा निशान सेहत पर भारी पड़ सकता हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लव बाइट सिर्फ एक निशान नहीं, बल्कि कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता हैं. इनमें से सबसे खतरनाक है स्ट्रोक का खतरा.