न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार का दिन रेलवे के लिहाज से भी गोड्डा जिले के लिए खास दिन होने वाला है. यहां गोड्डा-देवघर नये रेलखंड पर बुधवार से सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है. जिससे अब लोगों को बाबा नगरी देवघर और जसीडीह जाना आसानी होगी. गोड्डा से रवाना होने वाली 13वीं ट्रेन होगी. बता दें, इसे पूर्व यात्रियों को ट्रेन से भाया-दुमका के मार्ग से होते हुए देवघर जाना पड़ता था. 6 मार्च 2024 को गोड्डा देवघर नये रेलखंड पर प्रथम ट्रेन का उद्घाटन देवघर से सुबह 11 बजे किया जायेगा, जो दोपहर 12.40 बजे गोड्डा आएगी. इस अवसर पर स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे उपस्थित रहेंगे उसके साथ ही रेलवे एडीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भी शामिल रहेंगे.
ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 12.50 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 3.15 बजे देवघर स्टेशन पर ब्रेक लेगी. नई देवघर रेलवे लाइन खुलने से जिलेवासियों में खुशी की लहर है. यह ट्रेन गोड्डा से कठौन, पोड़ैयाहाट, गंगवारा, हंसडीहा, ककनी, हरलाटाढ़, खरियाडीह मोहनपुर होते हुए देवघर आएगी. नये रेलखंड पर यह पहली ट्रेन है. जहां ट्रेन में दो डीपीसी और 6 कोच जिसका यह मतलब हुआ की इंजन समेत 8 कोच होंगे और यह ट्रेन डीजल इंजन से चलेगी. वहीं, यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
देवघर-गोड्डा डेमू ट्रेन का टाइम-टेबल
गोड्डा-देवघर डेमू ट्रेन का टाइम-टेबल