मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: झारखंड में राजकीय अवकाश के दिन, विगत 4 अगस्त को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर (बोरोटांड़) में जमीन सीमांकन की आड़ में बाहर से आए जमीन कब्जा करने वाले अपराधियों द्वारा तांडव मचाए जाने की घटना से आतंकित परिवार ने आज बेंगाबाद थाना में एक आवेदन देकर अपनी सुरक्षा तथा दोषी अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इस बाबत बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने बताया कि, सही हो या गलत किसी भी तरह की जमीन कब्जा करने वाला गैंग इन दिनों सक्रिय है, जिनकी दहशत तथा गुंडागर्दी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। बोरोटांड़ की घटना भी इसी की एक बनागी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कहा कि, कई सफेदपोश और पुलिस-प्रशासन के भी कुछ लोग कहीं-ना-कहीं इसमें संरक्षण देने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि, घटना के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर आंदोलन का ऐलान किया है। कल बेंगाबाद के थाना प्रभारी से भी बात की और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई है। आज पीड़ित परिवार के द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया है, जिसमें परिवार ने खुद के लिए जमीन कब्जाने वाले गिरोह के अपराधियों से असुरक्षा की बात भी कही है। हम पुलिस-प्रशासन से परिवार को सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं।
कहा कि, पीड़ित परिवार ने आज ही थाना में आवेदन दिया है, इसलिए पुलिस को कार्रवाई का समय देते हुए कल के न्याय मार्च को स्थगित कर चरणबद्ध आंदोलन के तहत गांव में ही प्रतिवाद सभा करने का निर्णय लिया गया है। फिर घटना को लेकर जिले के आला अधिकारियों को लिखित और मिलकर सूचना देंगे। फिर भी जरूरत पड़ी तो आगे का आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने बाजार समिति के गोदाम से 3 क्विंटल पॉलिथीन की जब्त