अरुण कुमार यादव,/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला के डंडा प्रखंड में अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत लाभुकों के चयन में अनियमितता प्रकाश में आया है. जांच में पाया गया कि तत्कालीन पंचायत सचिव शंभु प्रसाद ने विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अबुआ आवास योजना में योग्य लाभुकों की जगह पर अयोग्य व्यक्तियों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया. मामला संज्ञान में आने पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय के द्वारा जांच कराई गई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई. इस अनुचित कृत्य से योजना की पारदर्शिता प्रभावित हुई और पात्र लाभुकों के अधिकारों का हनन हुआ है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए शंभु प्रसाद को झारखंड सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गढ़वा उपायुक्त ने कहा है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हरेक जरूरतमंद को मिलनी चाहिए. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक और पात्र लाभुकों को मिले. उन्होंने कहा है कि योजनाओं का लाभ देने में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अनियमितता की स्थिति में दोषियों के विरूद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. बताते चले की कुछ दिन पहले भी गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव के द्वारा बड़ी कार्यवाई देखने को मिली थी. जहाँ रमकंडाप्रखंड के बलिगढ़ पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी पर मुखिया सहित 11 प्रखंड कर्मियों पर कार्यवाई करते हुए निलंबित एवं मुखिया का वित्तीय शक्ति को जब्त किया गया था.