अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार ग्रामीण इलाकों में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राहे स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में बुधवार को गणेश पूजा सह उत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं संरक्षक हाराधन महतो ने बच्चों से गणेश वंदना पाठ करवाई और गणेश पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण के.जी. और पहली कक्षा के नन्हे बच्चों द्वारा भगवान श्रीगणेश की भूमिका निभाकर किया गया नृत्य-नाट्य प्रस्तुतीकरण रहा, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार महतो ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में आध्यात्मिक भावना का संचार होता है और आने वाली पीढ़ियों में भारतीय संस्कृति व परंपरा को जीवित रखने का प्रयास सफल होता है.
कार्यक्रम में सभी धर्मों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. छात्र-छात्राएँ पारंपरिक वेशभूषा में विद्यालय प्रांगण में एकत्र हुए. प्रार्थना सभा में बच्चों ने गणेश वंदना और नृत्य प्रस्तुत किए. छोटे बच्चों ने गणेश जी की पेंटिंग में रंग भरे, वहीं बड़े विद्यार्थियों ने सुंदर पेंटिंग और रंगोली सजाकर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की. पत्तों और फूलों से बनी गणपति की आकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
विद्यालय प्रांगण में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई और बच्चों को गणेश चतुर्थी का महत्व एवं विघ्नहर्ता गणेश की कथा भी सुनाई गई.
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति मौजूद रही.
यह भी पढ़ें: अमलाबाद ओपी पुलिस के आग्रह पर ओएनजीसी की ओर से चेतावनी सूचना पट्टिका जगह-जगह लगायी गयी.