ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था को लेकर मानपुर,लाघला व महाल समेत कई गावों के उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया. चंदनकियारी विद्युत अवर प्रमंडल के अधीन लाघला विद्युत उपकेंद्र के समीप विभाग के लापवाही के प्रति अक्रोशित उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ऐसे जानलेवा भीषण गर्मी में भी अधिकतर समय क्षेत्र में बिजली गुल रहती है. जबकि चंदनकियारी के ही बरमसिया पावरग्रिड से बोकारो व धनबाद को बिजली आपूर्ति की जा रही है. प्रदर्शन करते हुए विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक हंगामा जारी रहा. इसके बाद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौटे. इसकी जानकारी बिजली अधिकारी को दिया गया, इसके अलावा चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी एवं नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो को भी दिया गया.ग्रामीणों का कहना था कि गांव में आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. बार-बार बिजली कट कर दी जाती है. यदि किसी तरह आ भी जा रहा है पर लो वोल्टेज रहता है, जिसके कारण पंखा भी नहीं चल पा रहा है.
बच्चे, बूढ़े नौजवान सभी गर्मी में बेहाल हैं. भीषण गर्मी में सिंचाई न होने से फसलें सूख रही हैं. चेतावनी दी कि दो दिन में समस्या का समाधात नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे. महाल पंचायत के मुखिया शीतल सिंह शिउबाबुडीह पंचायत के मुखिया भाई मनोज ठाकुर का कहना है कि इस भिषण गर्मी में बिजली गुल रहने से गांव में कई तरह की लोगों को बीमारी हो रही है, कई ग्रामीण का अस्पताल में इलाज इलाज चल रहा है, इस क्षेत्र के ग्रामीणों को इससे पहले अच्छा बिजली मिल रहा था डिगावाडीह सब स्टेशन से, आज हमारा चंदनक्यारी के बरामसियां में पावर ग्रिड होने के बावजूद सही सलामत बिजली नहीं मिल रहा है, और यहां के बिजली को चास बोकारो भेजा जा रहा है. यह हम लोग से बर्दाश्त नहीं होगा उग्र आंदोलन के लिए बंधय हो गए हैं यदि जल्दी बिजली की लचर व्यवस्था को नहीं सुधर गया तो चंदनकियारी सब स्टेशन एवं बरामसिया या पावर ग्रिड पहुंच कर उग्र आंदोलन करेंगे. सड़क में चक्का जाम करेंगे.मोके पर राकेश ठाकुर, मिथुन औझा,अबोनी धामी, धनंजय ठाकुर, सुरेश सिंह, अभिमन्यु पांडे, विशु ओझा, विजय बाउरी, राजीव मिश्रा, जगरनाथ ठाकुर, नीरा बाउरी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.