मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क
सिदगोड़ा के दो युवक माही कुमार और यश मुखी साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. यह दोनों युवक अयोध्या जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर का दर्शन करेंगे. यह दोनों युवक दो अप्रैल को बारीडीह बजरंग चौक से रवाना होंगे. ये जानकारी शनिवार की सुबह माही कुमार और यशमुखी ने साक्षी में जुबली पार्क गेट गोल चक्कर के पास पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को उनकी रवानगी के समय बड़ी दी बजरंग चौक पर कार्यक्रम होगा. यहां लोग बड़े उत्साह के साथ माही कुमार और यशमुखी को अयोध्या की यात्रा पर रवाना करेंगे.
मंदिर में पूजा पाठ के बाद शुरू हुई यात्रा
यहां पत्रकारों से बात करते हुए युवक महेंद्र कुमार ने बताया कि दो अप्रैल को उनकी साइकिल यात्रा मंदिर में पूजा पाठ के बाद शुरू होगी. वह सिदगोड़ा में मंदिर में सुबह पूजा पाठ करेंगे और ईश्वर की आरआद के बाद साइकिल यात्रा शुरू करेंगे.
820 किलोमीटर की होगी उनकी साइकिल यात्रा
माही कुमार ने बताया कि बारीडीह बजरंग चौक से अयोध्या धाम तक उनकी यात्रा को 820 किलोमीटर की होगी. उन्होंने बताया कि जब से राम मंदिर का निर्माण हुआ है तब से उनके मन में ललक थी कि वह भी अयोध्या की यात्रा करेंगे. उन्होंने सोचा की साइकिल से यह यात्रा की जाए ताकि लोगों को अयोध्या के राम मंदिर जाने का संदेश दिया जा सके.
10 दिन में पूरा होगा सफर
माही कुमार ने बताया की बारीडीह बजरंग चौक से अयोध्या धाम की यह पवित्र यात्रा 10 दिन में पूरी होगी. उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 80 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे. इसके बाद आराम करेंगे और फिर अगले दिन वह 80 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे