न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया के विख्यात बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी से चौकाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं. बुधवार को कुलदीप ने कानपूर की वंशिका अरोड़ा से सगाई कर ली हैं. लखनऊ स्तिथ एक होटल में कार्यक्रम हुआ. वंशिका कुलदीप की बचपन की दोस्त हैं. उनके सगाई में परिवार जनों के अलावा रिश्तेदार और खास दोस्त शामिल हुए थे. सगाई में अंगूठी पहनाने के दौरान सभी ने तालियां बजाकर ख़ुशी मनाई. इस मौके पर क्रिकेटर रिंकू सिंह भी अपने होने वाली मंगेतर सांसद प्रिया सरोज के साथ मौजूद रहे.
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिसक्त टीम के सदस्य कुलदीप यादव ने सगड़ी के साथ अपनी सगाई की. आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं कुलदीप यादव. पांच जून की सुबह वो इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. इंग्लैंड में 20 जून से उन्हें पहला टेस्ट खेलाना हैं.
जानकारी मिली कि, वंशिका कुलदीप की बचपन की दोस्त है, और वो भी लाल बंगला की रहने वाली हैं. फिलहाल, वंशिका अमेरिका में जॉब करती हैं. जून के पहले हफ्ते में ही सगाई के बाद शादी होनी थी, लेकिन कुलदीप का भारतीय टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के बाद शादी का कार्यक्रम बाद में रखा गया हैं. जबकि इसकी तारीख अभी तक तय नही हैं.