प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी स्तर पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र समय पर नहीं खुलते और कई सेविकाएं वर्षों से अपने निजी आवास में ही केंद्र संचालित कर रही हैं. यह स्थिति न केवल विभागीय लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि बच्चों के पोषण और शिक्षा के अधिकारों का भी खुला उल्लंघन है.
ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं बिना नियमित उपस्थिति के पोषण आहार और अन्य योजनाओं के नाम पर वाउचर बनाकर कमीशन के सहारे पास करा रही हैं. स्थिति यह है कि कई केंद्रों में बच्चों को हफ्ते में एक बार ही अंडा मिलता है, जबकि नियमानुसार सप्ताह में तीन बार अंडा और प्रतिदिन पोषण आहार दिया जाना चाहिए.
गंभीर अनियमितताएं और निर्माण कार्यों में लापरवाही
कई केंद्र जर्जर अवस्था में हैं या वर्षों से निर्माणाधीन हैं, जबकि कुछ का निर्माण पूर्ण हो चुका है, फिर भी संचालन निजी घरों से किया जा रहा है. उदाहरणस्वरूप, कंचनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 की सेविका रीता देवी वर्षों से अपने ही घर में केंद्र चला रही हैं. इसी प्रकार, केड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 का निर्माण कब हुआ, इसकी जानकारी तक ग्रामीणों को नहीं थी. जब दीवार पर "आंगनबाड़ी केंद्र" लिखा देखा गया, तभी उन्हें इसकी सूचना मिली.
स्थानीय लोग बोले व्यवस्था हो चुकी है भ्रष्ट
स्थानीय ग्रामीण जैसे पचाठी सिंह, कमलेश परहिया, जलदीप सिंह, जंगी सिंह, जोधी सिंह, राजेश सिंह, केदार सिंह और गोपाल सिंह का कहना है कि किसी को यह तक नहीं पता चलता कि आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलते हैं. बच्चों की उपस्थिति मात्र दिखावे की होती है और अधिकांश केंद्रों में उपस्थिति पंजिका केवल कागजों पर भरी जाती है.
प्रशासनिक चुप्पी से हौसले बुलंद
इन गड़बड़ियों के बावजूद संबंधित विभाग व प्रशासन की चुप्पी से ऐसा प्रतीत होता है कि या तो वे इससे अनभिज्ञ हैं या फिर जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं. परिणामस्वरूप, बच्चों के अधिकार, पोषण सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था खतरे में है.बरवाडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही इस व्यापक अनियमितता और भ्रष्टाचार पर प्रशासनिक हस्तक्षेप जरूरी हो गया है. यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य और भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है.